आज दिनांक 27/09/15 को विधिक साक्षरता शिविर जसपुर खुर्द् के प्रथमिक विद्यालय मे लगाया गया जिसकी मुख्य अतिथि सिविल जज श्रीमति निहारिका मित्तल थी। सभा मे बोलते हुये वार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश जोशी ने बच्चो के कानूनी अधिकार की जानकारी देते हुये लोगो से अपील की कि अपने पुत्रों के साथ साथ अपनी पुत्रीयो को भी शिक्षित करे व सरकार से मांग की जिले मे शीघ्र वाल आयोग का गठन करे।सभा का संचालन शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट ने किया, तथा बालको के अधिकार के वारे मे जानकारी दी।सभा मे उपस्थित प्रमुख लोगो मे संजय रूहेला, गिरिश अधिकारी, ममता मिश्रा, कामिनी श्रीवास्तव, अवधेश चौबे (सचिव), वीसी हरवोला, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश शर्मा नायाब तहसीलदार आर के आर्य आदि लोग उपस्थित थे।
Follow us