बाजपुर 18 सितम्बर। प्रदेश के राजस्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज बाजपुर में भौना इस्लाम नगर में 3.37 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम, 2.12 करोड़ से चीनी मिल मैदान में बनने वाले पर्यटन पार्क व 35 लाख से बनने वाली जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला/मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्यास व विधायक निधि से बाजपुर धर्मशाला में किये गये कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा सभी विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण आप लोगों के सहयोग से हुआ है। हमारी सरकार दलगल राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। बाजपुर में जो भी विकास कार्य प्रारम्भ किये गये है वह एक वर्ष के भीतर धरातल पर दिखाई देगें। शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए बाजपुर क्षेत्र में नर्सिंग काॅलेज, कन्या आई.टी.आई. व पाॅलीटैक्निक की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा इसके साथ ही बाजपुर में दो आॅडिटोरियम, लैब का निर्माण, दो विद्युत के सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए अध्यापक/प्राचार्य विशेष ध्यान दें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनमें अपनी पैनी नजर रखें। ताकि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनी रहें। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो हेतु जो धनराशि अवमुक्त की गई है उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाये ताकि कार्यो हेतु अन्य धनराशि अवमुक्त की जा सकें। 

उन्होंने कहा इस स्टेडियम के बनने से उत्तराखण्ड की खेत प्रतिभायें अपना नाम प्रदेश व देश में रोशन करेंगी। उत्तराखण्ड में खेत प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में अन्य जगह भी खेल मैदान बनाये जा रहे है, ताकि नौजवान खेल के क्षेत्र में आगे आ सकें। उन्होंने कहा वर्ष 2018 में नेशनल गेम्स होने जा रहे है। हमारा प्रयास रहेगा बाजपुर स्टेडियम में भी कुछ खेल कराये जा सकें। उन्होंने कहा मण्डी में स्थापित 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। क्षेत्रों में बढ़ती आबादी को देखते हुए भविष्य में विकास कार्य किये जायेगें। पर्यटन पार्क व जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला/मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के शिलान्यास के अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि पर्यटन पार्क बनने से बाजपुरवासियों को पार्क में आने का मौका मिलेगा। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए स्थान भी मिलेगा। श्री आर्य ने कहा मृदा परीक्षण केन्द्र बनने से यहां के किसानों को फायदा मिलेगा जिससे वे अपने खेत की मिट्टी की जाँच करवाकर जमीन की आवश्यकता के अनुसार दवाओं का छिड़काव कर सकें। परीक्षण केन्द्र के बनने से जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा भविष्य में चीनी मिल बाजपुर का आधुनिकीकरण किया जाएगा। सरकार द्वारा चीनी मिल कर्मचारियों हेतु 3 करोड़ की लागत से कर्मचारी आवास बनाये जा रहे हैं। दर्जा राज्यमंत्री हरेन्द्र सिंह ढ़िल्लन ‘लाडी’ ने कहा कि राजस्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज जो भी शिलान्यास किये गये है भविष्य में वह विकास की दौड़ में मील के पत्थर साबित होगें। उन्होंने कहा चीनी मिल व गन्ना सोसाईटी में बोर्ड का गठन कर किसानों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। कार्यक्रम में जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश पाण्डे, उत्तराखण्ड राज्य अवस्थापना विकास निगम  लि. के महाप्रबंधक आर.पी. उनियाल, परियोजना प्रबंधक संजय कुमार जैन, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के सहायक अभियंता डी.पी. आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी के.एस. रावत, उपजिलाधिकारी तीरथपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते, कांग्रेस ब्लाॅकाध्यक्ष डी.के.जोशी, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख दीनदयाल भुल्लर, जीत सिंह, कामरान खां, अंकुर अग्रवाल, कदीर अहमद, पिन्टू राणा, रीना कपूर, कर्म सिंह पड्डा, सुनील चानना, रेशम यादव आदि थे।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper