रूद्रपुर 02 अक्टूबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लालबहाुदर शास्त्री जी की जयन्ती जनपदभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद मुख्यालय सहित तहसील व विकास खण्ड स्तर पर स्कूली छात्रों द्वारा चार चवन्नी चांदी की जय-जय बोलो गांधी की आदि गगनभेदी नारों के साथश हर के विभिन्न मार्गो पर होते हुये प्रभात फेरी निकाली गई। वही स्कूलों में इन महानविभूतियों के जीवनवृत्त पर निबन्ध ,वाद-’विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्रीडा विभाग द्वारा क्रास कंट्री रेस सम्पन्न कराई गई। चिकित्सालयों व कुष्ठ  आश्रमों में फलाहार वितरण किया गया। 
 
मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तदुपरान्त राश्ट्रगान के बाद अधीनस्थों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई। इसके पष्चात् डीएम ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक टीम नव ज्योति उत्थान कला मंच लालपुर ने गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन की प्रस्तुतिकरण कर दर्षकों को भाव विभोर किया। अपने सम्बोधन में डीएम ने कहा कि सत्य,अहिंसा व प्रेम के पर्याय महात्मा गांधी जी ने आजाद भारत देष का जो सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी के साथ ही स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता,स्वाधीनता,आत्म निर्भरता जेैसे जीवन मूल्यों को हमें अपनाना होगा। हम स्वच्छता के कार्यो के लिये नगर पालिकाओं पर ही निर्भर न रहे बल्कि स्वंय स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने शास्त्री जी के जय जवान जय किसान नारें के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि षास्त्री जी ने जय जवान का नारा इसलिये दिया कि हमारे देश की सैन्य शक्ति मजबूत हो सके और जय किसान का नारा इसलिये दिया कि ताकि हमारा देष कृशि क्षेत्र में इतनी तरक्की करें कि हमें दूसरे देषों से खाद्यान्न आयात न करना पडे। उन्होंने कहा कि हमें इस विशय पर विचार करना होगा कि हम गांधी जी व षास्त्री जी के जीवन मूल्यों को किस प्रकार से आत्मसात करें। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक टीम के कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत भी किया।  
 
कार्यक्रम का संचालन हैड नाजिर गोपाल दत्त पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीएम दीप्ति वैष्य,एसडीएम अनिल शुक्ला,सहायक मनोरजंन कर आयुक्त सुन्दर सिंह खम्पा,साहब सिंह के अलावा मुख्य प्रषासनिक अधिकारी धरम सिंह राणा,खडक राम,गणेष चन्द्र,गौहर हुसैन,सुनील कुमार,कीर्ति सिंह,विपिन पंत,प्रेम प्रकाश,तारा चन्द्र,हयात सिंह महरा,कमल सिंह,राजेन्द्र सिंह सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।
उधर विकास भवन में नवागत मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव ने विकास भवन में महात्मा गांधी एवं स्व0 लालबहाुदर शास्त्री  के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्ऱद्धासमुन अर्पित किये एवं अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प पढवाया। डाॅ0 श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी सरीके महान विभूतियों के जीवनकृत्यों से प्रेरणा लेकर एवं उनके द्वारा आदर्श भारत निर्माण के लिये संजोये गये सपने को साकार करने के लिये हमें आगे आना होगा। इस अवसर पर पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर,प्रोवेशन अधिकारी मैडम वर्शा,जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यषवंत सिंह,डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी,मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी ललिता वर्मा,डीएसटीओ अनिल चन्द्र आर्य,जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट,ग्रामोद्योग अधिकारी वीसी बुधानी,सीवीओ डाॅ0 रवीन्द्र चन्द्र समेत अन्य अधिकारी व तमाम कर्मचारी मौजूद थें।   
 
     जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे चिकित्सालय परिसर में नीम व तुलसी के अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। जिलाधिकारी द्वारा नीम की पौध रोपित की गई।डीएम ने चिकित्सालय में चलाये गये सफाई अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की।  इस अवसर पर सीएमएस डाॅ0 आरके पाण्डेय,सीएमएस डाॅ0 अमित उप्रेती,डाॅ0 एमके तिवारी,रेडक्रास के संजीव षुक्ला के अलावा एडीएम दीप्ति वैष्य, व उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला भी मौजूद थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper