खटीमा-20 अक्टूबर- जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता
में ब्लाक परिसर खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर
पर बोलते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा अधिकारियों व
जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से कार्य करे। उन्होने कहा सरकारी योजनाओं का लाभ
दुरस्त क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में नही ले पाते है, इसीलिए ब्लाक,
तहसील व अन्य अधिकारी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होने कहा खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर लगाना एक सार्थक पहल हुई है इस
तरह के शिविर ग्राम पंचायत स्तर पर लगाये जाए ताकि लोगो की समस्याओं का
समाधान मौके पर हो सके। उन्होने कहा हमारे अन्दर सेवा का भाव होना चाहिए तब
हम गरीबो की मदद कर सकते है। उन्होने कहा समाज कल्याण विभाग द्वारा दी
जाने वाली पेंशन हर पात्र व्यक्ति को मिलनी चाहिए। उन्होने जिलाधिकारी को
धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण करवाने, जिन धान क्रय केन्द्रो में
अनियमितता पायी जाय, उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होने कहा
,खटीमा मे प्रेस क्लब खोलने हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है, उसे
कैबिनेट की बैठक में लाया जायेगा।
शिविर में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण
करते हुए राजस्व मंत्री व जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश
देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाए ताकि वह
विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के
अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न पेंशन योजनाअेंा के अन्तर्गत
पात्रों से जो फार्म भरवाए जा रहे है वह पूर्ण रूप से भरे होने चाहिए ताकि
मौके पर ही पात्रों की पेंशन स्वीकृत की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा मा0
मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में जनपद की सभी तहसीलों में बहुउद्देशीय
शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में न्याय पंचायत स्तर पर भी इस
तरह के शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोेगो की समस्याओं
का समाधान मौके पर हो सके।
बहुउद्देशीय
शिविर में आज 200 से अधिक शिकायते दर्ज हुई जिसमें से अधिकतर शिकायतो ंका
निस्तारण मौके पर कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी
ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा बीपीएल क्रमांक सूची के
अनुसार पात्र व्यक्तियों को इन्द्रा आवास उपलब्ध कराये साथ ही जल संरक्षण व
जल संवर्धन, नाली निर्माण खडन्जे निर्माण आदि के लिए मनरेेगा में धनराशि
स्वीकृत की जाए। शिविर में प्रकाश तिवारी द्वारा नगला तराई से बहकर जाने
वाले नाले की सफाई करने की मांग की गई। कुवंर सिंह द्वारा शहीद स्थल के लिए
भूमि आवंटन का मामला उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुष्कर दत की शिकायत
पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को गा्रम बानुसी में आवश्यकता के अनुसार
विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिये। लोहिया हैड चैडापानी के गा्रमीणों
द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि 30 अगस्त 2014 को लोहिया हैड में बाढ
आने से उनके मकान घ्वस्त हो गये थे जिसका मुआवजा उन्है अभी तक नही मिला है,
इस पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
किसाने नेता राजपाल सिंह द्वारा धान केन्द्रों पर किसानेा का धान तौलने में
आ रही परेशानी पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी खटीमा व एआर कोआपरेटिव को
आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ धान क्रय केन्द्रो पर कांटे बढाने के निर्देश
दिये। खटीमा व्यापार मंडल के महामंत्री सतीश गोयल द्वारा खटीमा सितारगंज
सडक को ठीक करवाने के लिए कहा गया जिस पर जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों
को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। झनकट के शिवशंकर भाटिया
द्वारा झनकट में बैक की शाखा खोलने को कहा गया। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा
शिकायत की गई कि उन्है भी विद्युत, पानी के बिलों के लिए लाइन में लगना
पडता है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के
लिए अलग से काउंटर बनाने के निर्देष दिये। शिविर मे समाज कल्याण विभाग
द्वारा मौके पर 08 विधवा, 06 विकलांग, 34 वृद्धावस्था, 03 किसान पेंशन, 05
विकलांग बस पास, 02 पति परितक्यता पेंशन स्वीकृति की गई साथ ही 65 छात्राओं
को गौरा देवी कन्या धन योजना के अन्तर्गत 50-50 हजार की एफडी दी गई।
स्वास्थ विभाग द्वारा 30 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। राजस्व विभाग
द्वारा आय, जाति, स्थायी प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु 168 प्रपत्रों
की जांच की गई।
शिविर
में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिह धामी, प्रेम सिंह राणा, पूर्व विधायक
गोपाल राणा, ब्लाक प्रमुख दान सिं राणा, मुख्य विकास अधिकारी आशीष
श्रीवास्तव, एसडीएम ऋचा सिंह, मण्डी समिति के अध्यक्ष भुवन कापडी, प्रकाश
तिवारी, रेखा सोनकर, डीडीओ आरसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,
जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी केडी कांडपाल सहित जनपद
स्तरीय अधिकारी व अन्य लोेग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us