समर स्टडी हाॅल के प्रांगण मे चल रही सी0बी0एस0ई0 सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल वाॅलीबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन खेले गये सेमीफाइनल एवं फाइनल  मैचो मे पहला सेमीफाइनल  मैच बालक वर्ग मे  राजपुताना कालेज  एवं  मारिया स्कूल के बीच खेला गया जिसमे राजपुताना कालेज  25- 16 , 25-21 से विजयी रहा। बालक वर्ग मे दूसरा सेमीफाइनल मैच समर स्टडी हाॅल और  टेम्पलटन  स्कूल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हाॅल स्कूल 18-25, 25-16, 25-15 से विजयी रहा । प्रतियोगिता का  फाइनल मैच बालिका वर्ग मे समर स्टडी हाॅल ओैर लिटिल स्कालर स्कूल के बीच खेला गया जिसमे लिटिल स्कालर स्कूल 21-25, 25-20,27-25 से विजयी रहा । बालक वर्ग मे फाइनल मैच समर स्टडी हाॅल स्कूल और राजपुताना  के बीच खेला गया जिसमे  समर स्टडी हाॅल  स्कूल 25-22, 12-25, 25-15,25-10 से विजयी रहा । 

इस प्रतियोगिता मे  बेस्ट स्मेसर बालक वर्ग मे ललित चैहान ( राजपुताना कालेज ) बेस्ट स्मेसर बालिका वर्ग मे  मुस्कान भटट ( लिटिल स्कालर स्कूल ) बेस्ट डिफेन्सर बालक वर्ग मे कृष्णा कुमार  (समर स्टडी हाॅल स्कूल ) बेस्ट डिफेन्सर बालिका वर्ग मे तान्या बिष्ट ( लिटिल स्कालर स्कूल ) बेस्ट बुस्टर बालक वर्ग मे शषांक चैधरी ( समर स्टडी हाॅल स्कूल ) बेस्ट बुस्टर  बालिका वर्ग मे अमीषा खत्री  ( समर स्टडी हाॅल ) फेयर प्ले बालक वर्ग मे मारिया असुम्पटा स्कूल,  फेयर प्ले बालिका वर्ग मे छावनी चिल्ड्रन स्कूल रहे । प्लेयर आॅफ द टूर्नामेन्ट बालक वर्ग मे केषव विष्नोई (समर स्टडी हाॅल) प्लेयर आॅफ द टूर्नामेन्ट बालिक वर्ग मे मृणनाल जोषी समर स्ठडी हाॅल रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका मे जगमीत सिंह,  पुष्कर सिंह, राकेष कुमार परोडिया पिंकू नेगी , एवं प्रदीप यादव , संजय भारद्वाज एवं अमित घिल्डियाल रहे ।


स्कूल की विजयी टीमो को मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र्र चैधरी (अध्यक्ष उत्तराखण्ड एथेलेटिक एसोसिएशन , एवं मेम्बर आॅफ एथेलेटिक फेडरेशन आॅफ इण्डिया ) एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्तासिंह  ने ट्राफी प्रदान की । 

विजयी टीमो को स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह , राजपुताना स्कूल के प्रबंधक श्री सर्वेश तोमर  श्री अनुराग कुमार सिंह  ,शशांक कुमार सिंह , मनु अग्रवाल, गोैरव शर्मा ,  स्कूल के कोच भूपेन्द्र सिंह  एवं सुमित बिष्ट तथा अनेक समाचार पत्रो के पत्रकार उपस्थित थे ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper