सितारगंज 13 अक्टूबर- जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में अग्रसेन धर्मशाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में इस तरह के शिविर आयोजित किये जा रहे है ताकि जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सके। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा अपने विभाग से संबन्धित स्टाल लगाये गये थे। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्टालों के माध्यम से अपने विभाग की जानकारी लोगो को दे ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो सके। 

आज शिविर में 115 शिकायते पंजीकृत हुई जिसमे से अधिकतर समस्याओं का समाधान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा निस्तारण हेतु जो शिकायते आज विभागो को हस्तान्तिरित की गई है, उनका निस्तारण निश्चित समय सीमा के अन्र्तगत किया जाए। नानकमत्ता क्षेत्र के पटवारी हरीश कुमार चन्द्र को स्थायी निवास प्रमाण पत्र मे बिना जांच के रिर्पोट लगाने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। उन्होने कहा स्थायी निवास प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराये जाय, कौन व्यक्ति कहा रहता है या नही रहता  है उसकी जांच पडताल राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नलकूप उर्जीकरण हेतु जिन लोगो ने विद्युत विभाग मे धनराशि जमा कर दी है उन नलकूपों को शीघ्र उर्जीकृत करने के निर्देश दिये। लोगो द्वारा शिकायत की गई कि धूमखेडा में मनरेगा के अन्र्तगत गुणवत्ता युक्त कार्य नही हो रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के अन्र्तगत किये जा रहे कार्याे की जांच करने के निर्देश दिये। राशन कार्डो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बताया सितारगंज क्षेत्र में राशन कार्ड उपलब्ध करा दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि गांवो मे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण व गांवो में खडन्जों का निर्माण मनरेगा के अन्र्तगत किया जाए। मोरकली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गणेश मंदिर वार्ड न0 8 में 15 दिन के अंदर विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिये। शिविर में अधिकतर समस्याएं नाली निर्माण , सडक निर्माण व विद्युत से संबन्धित थी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर 20 विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। जिलाधिकारी द्वारा 16 लोगो को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख से अधिक की धनराशि के चैक वितरित किये गये। 09 लोगो को वर्ग-4 की भूमि के निःशुल्क पट्टे बांटकर मालिकाना हक दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर 35 वृद्धावस्था, 15 विधवा, 05 विकलांग, 02 शादी अनुदान, 12 विकलांग परिचय पत्र बनाये गये। हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना के अन्तर्गत 05 कन्याओं को 10-10 हजार की एफडी वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 11 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 12 जाति प्रमाण व 16 आय प्रमाण पत्र जारी किये गये। 
शिविर में नानकमत्ता विधायक प्रेमसिंह राणा, सौरभ बहुगुणा, ब्लांक प्रमुख मंजुलता सिंह, पालिकाध्यक्ष कांता प्रसाद सागर, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग अनवार अहमद, सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष लख्खा सिंह, जया जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी, अधिसाशी अभियंता सिंचाई संजय राज, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper