आज दिनांक 28.10.2015 को समर स्टडी हाॅल स्कूल कुण्डेवरी के प्रांगण मे
सी0बी0एस0ई0 सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का आयोजन किया
गया । जो दो दिवसीय टूर्नामेण्ट है । सी0बी0एस0ई0 सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल
वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन श्रीमती उमा वात्सल्य (उपाध्यक्ष , महिला
सशक्तिकरण बाल विकास उत्तराखण्ड , अध्यक्ष काशीपुर इनडिपेन्डेन्ट स्कूल्स
एसोसिएशन ) , एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह जी के कर कमलो
द्वारा किया गया ।
बालक वर्ग मे पहला मैच टेम्पलटन स्कूल एवं ग्रेट मिशन स्कूल के बीच खेला
गया जिसमे टेम्पलटन स्कूल 20-13, 20-13 से विजयी रहा । दूसरा मैच शिवालिक
स्कूल एवं केपीसी के बीच खेला गया जिसमे शिवालिक स्कूल 23-25, 28-26, 25-22
से विजयी रहा। तीसरा मैच समर स्टडी हाॅल स्कूल एवं जेनेसिस इन्टरनेषनल
स्कूल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हाॅल 25-11, 25-5 से विजयी रहा।
चैथा मैच राजपूताना काॅलेज एवं चिल्ड्रन छावनी स्कूल के बीच खेला जिसमे
राजपूताना काॅलेज 26-24, 25-27 , 25-20 से विजयी रहा। पाँचवा मैच षिवालिक
पब्लिक स्कूल एवं मारिया असुम्पटा स्कूल के बीच खेला गया जिसमे मारिया
स्कूल 25-15,25-10से विजयी रहा । छटा मेैच टेम्पलटन स्कूल एवं श्री
गुरुनानक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे टेम्पलटन 25-22, 16-25, 25-16 से
विजयी रहा। प्रतियोगिता का सांतवा मेैच राजपूताना एवं लिटिल स्कालर के बीच
खेला गया जिसमे राजपूताना 25-20, 26-24 से विजयी रहा । बालिका वर्ग मे
पहला मैच लिटिल स्कालर एवं श्री गुरुनानक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे
लिटिल स्कालर 25-2, 25-8 से विजयी रहा । दूसरा चिल्ड्रन छावनी स्कूल एवं
समर स्टडी हाॅल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हाॅल 25-12, 25-22 से
विजयी रहा। प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग के सेमी फाइनल मैच एवं
फाइनल मैच कल दिनांक 29-10-2015 को खेले जायेगें । निर्णायक की भूमिका मे
जगमीत सिंह, पुष्कर सिंह, राकेष कुमार परोडिया पिंकू नेगी , एवं प्रदीप
यादव रहे ।
विजयी टीमो को स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह , श्री अनुराग कुमार सिंह ,शशांक कुमार सिंह , मनु अग्रवाल स्कूल के कोच भूपेन्द्र सिंह एवं सुमित बिष्ट तथा अनेक समाचार पत्रो के पत्रकार उपस्थित थे ।
विजयी टीमो को स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह , श्री अनुराग कुमार सिंह ,शशांक कुमार सिंह , मनु अग्रवाल स्कूल के कोच भूपेन्द्र सिंह एवं सुमित बिष्ट तथा अनेक समाचार पत्रो के पत्रकार उपस्थित थे ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us