प्रभारी जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि आगामी 02
नवम्बर से 06 नवम्बर तक प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा
सत्र को दृश्टिगत रखते हुये 03 नवम्बर (मंगलवार) को तहसील काशीपुर में
रामलीला ग्राउण्ड में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर स्थगित कर दिया गया है। डाॅ0 श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के आयोजन
की अगली तिथि पृथक से तय की जायेगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us