काशीपुर, आज गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में लिटिल स्कॉलर स्कूल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूलों और कोलेजों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम  का आयोजन बच्चों और शहर की जनता में सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए किया गया। सभी स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और नाटकों के जरिये सबके सामने स्वच्छता की बात रखी। मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से अपील की गई की स्वच्छ भारत अभियान को राजनीति की नजर से ना देखे और मिलकर अपने देश को स्वच्छ बनाए। आई आई एम् काशीपुर के छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगो को सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी  निभाने के लिए जागरूक किया। सभी स्कूलों के बचों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट भी तैयार कर प्रदर्शनी भी लगाईं । कार्यक्रम में सभी स्कूलों के प्रबंधकों और अध्यापको सहित शहर के विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, मेयर उषा चौधरी सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। 








और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें  


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper