प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत का ड्रीम प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए लिटिल स्कालर्स काशीपुर द्वारा रामलीला मैदान काशीपुर में 2 अक्टूवर गाँधी जयन्ती के दिन स्वच्छ भारत एक मिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे काशीपुर व आसपास के क्षेत्र से विभिन्न विद्यालयो ने वाद-विवाद प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया । वाद-विवाद प्रतियोगिता मे समर स्टडी हाॅल कुण्डेष्वरी की कक्षा बारहवीं वाणिज्य वर्ग से वाणी अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल तथा बारहवी विज्ञान वर्ग से तितिक्षा पाठक ने प्रतियोगिता मे भाग लेकर विद्यालय को प्रथम स्थान दिलाकर गौरवान्वित किया ।
इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया जी ने छात्राओ को बधाई देते हुए अग्रसर रहने की प्रेरणा दी व समस्त स्टाफ ने छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us