रूद्रपुर 28 अक्टूवर- मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के मुताविक श्री रावत 29 अक्टूवर को अपरान्ह 04.20 बजे बहेर गाॅव पोखडा, पौडी से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 05.25 बजे गदरपुर पहंुचेगें तदुपरान्त वह 5.30 बजे से 06 बजे तक गदरपुर में आयोजित ’’मुझे जीने दो’’कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इसके पश्चात मुख्यमंत्री गदरपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर पंतनगर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस पंतनगर में करेगें। अगले रोज 30 अक्टूवर को मुख्यमंत्री श्री रावत प्रातः10.10 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिये प्रस्थान करेगें। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper