आपातकाल की स्थिति से निपटने के उपकरण उपलब्ध करवाये जायंगे 
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा ने बताया है कि शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश  पर अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,रुद्रपुर ने आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र के जनपदों हेतु आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता के सम्बन्ध में सेवादाताओं/फर्मों से वार्ता कर मशीनों की दरें निर्धारित करने के बाद उपकरणों की सूची दर सहित जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करा दी हैं। उन्होंने बताया कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए सेवादाताओं/फर्मों द्वारा डम्पर मशीन  रु0- 3000(तीन हजार) की दर से  प्रतिदिन के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। इसी प्रकार क्रेन मशीन रु0- 4500 (चार हजार पांच सौ),जेसीबी मशीन रु0- 5000(पांच हजार) एवं पोकलैण्ड मशीन रु0- 9500 (नौ हजार पांच सौ) की दर से प्रतिदिन के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। श्री शर्मा ने उच्च हिमालयी क्षेत्र के जनपदों के अधिकारियों से कहा है कि वे आपातकाल की स्थिति के दौरान आवष्यकतानुसार निर्धारित दरों पर उपकरणों की मांग के लिए जनपद उधमसिंह नगर के जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कार्यालय के कन्ट्रोल रुम नम्बर 05944-250719, 94102-88410 एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी के मोबाईल न0- 94113-76808 व 74171-70470 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper