सभी ग्रामों को शौच मुक्त बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाय
 
रुद्रपुर 01 जनवरी - मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह को निर्देश  दिये कि जनपद में जो गांव एवं वार्ड ओडीएफ (खुलें में शौच मुक्त) हो गये है उनकी सूची शीघ्र तैयार की जाय तथा ओडीएफ हो चुकें गांवो एवं वार्डो के लाभार्थियों को 04 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शौचालय के लिये स्वीकृत प्रोत्साहन राशि  हर हाल में आवंटित कर दी जाय। यह निर्देश  सीडीओ ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  दिये कि जनपद के सभी ग्रामों को ओडीएफ श्रेणी में लाने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किये जायें, क्योंकि शौचालय निर्माण के लिये मिलने वाली 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि  उन्हीं ग्रामों के लाभार्थियों को दी जायेगी जो गांव पूर्णतः खुले में शौच मुक्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्रामों को शौच मुक्त बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों को छोडकर जो व्यक्ति अपने गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये अधिकारियों का सहयोग करेगा उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा साथ ही उन्हहोने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  दिये कि डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ऐसे गरीब परिवारों की सूची तैयार की जाय जो षौचालय निर्माण कराने में सक्षम नहीं है। ऐसे गरीब परिवारों का खाता डीसीबी बैंक में खुलवाया जाय ताकि उन्हें शौचालय निर्माण के लिये लोन मिल सकें। सीडीओ ने बताया कि डीसीबी बैंक द्वारा गरीब परिवारों को षौचालय निर्माण हेतु 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। शौचालय निर्माण के पश्चात लाभार्थी को मिलने वाली 12 हजार रूपये की धनराशि  में से बैंक द्वारा लोन की 10 हजार रूपये की धनराशि  काटने के बाद शेष धनराषि लाभार्थी को दे दी जायेगी। सीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के आवंटन के लिये 20 जनवरी तक जिले के लाभार्थियों की सूची हर हाल में तैयार करने के निर्देश  भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
 
        बैठक में डीडीओ आरसी तिवारी,एसडीएम पूरन सिंह राणा,बीडीओ विमल कुमार, ईई लोनिवि अशोक कुमार,यूसी बहुगुणा,केसी पंत,ईई सिचाई संजय राज,ईई जल संस्थान तरूण श र्मा,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यषवंत सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार,डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी,जिला सहायक निबन्धक सहकारिता एमपी त्रिपाठी,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी,जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper