रूद्रपुर 07 जनवरी- आगामी 11 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में प्रदेश  के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर आयोजित किया जायेगा। जानकारी जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने देते हुये बताया कि शिविर में प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा एवं जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नही हो सकेगा उनके लिये समबद्धता सुनिष्चित की जायेगी जो 15 दिन से अधिक नही होगी। इसके अलावा विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं जनमानस को लाभान्वित करने के लिये स्वास्थ्य,कृृृषि ,उद्यान,महिला,समाज कल्याण,चिकित्सा,शिक्षा,राजस्व,ग्राम्य विकास एवं शिशु कल्याण समेत अन्य विभागों द्वारा अपने -अपने स्टाल भी लगाये जायेगेे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश  दिये है कि वे अपने विभागों के स्टाल के सम्मुख बैनर भी लगायेंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित जनसुविधाओं का उल्लेख भी करेगे। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये है कि पूरी जानकारी के साथ षिविर में स्वयं उपस्थित रहना सुनिष्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी पुलिस व खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को षिविर की सफलता की आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित करने के निर्देश  दिये। 
जिलाधिकारी ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में बृद्धावस्था,किसान,विधवा समेत समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी एवं कार्यवाही के साथ ही पारिवारिक लाभ योजना,अटल आवास ,इन्दिरा आवास,दीन दयाल आवास योजना के पात्रों को लाभान्वित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांगों का पंजीकरण/स्वास्थ्य परीक्षण कर विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत,गर्भवती महिलाओं का टीकारण व स्वास्थ्य परीक्षण,मोतियाबिन्द व आंख सम्बन्धी अन्य बीमारियों का परीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा मातृत्व लाभ लाभ,जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा अविवादित भूमि खातों के उत्तराधिकारी के मामलों का निस्तारण,खसरा खतौनी की नकल,स्थाई निवास,जाति,आय,चरित्र आदि प्रमाण पत्रों की जांच कर जारी किये जायेगें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल,राषन कार्ड का नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा। नगर निगम के अधिकारी द्वारा जन्म मृत्य प्रमाण पत्र जारी किये जायेगे। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों को जमा कराने व  त्रुटिपूर्ण बिल ठीक किये जायेगे। बैंकों द्वारा किसान के्रडिट कार्ड जारी,प्रधान मंत्री जनधन योजना,जीवन ज्येाति बीमा ,सुरक्षा बीमा योजना का प्रचार एवं कियान्वयन की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही लाभार्थी उपलब्ध होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोश से प्राप्त चैक भी वितरित किये जायेगेे। मनरेगा के  तहत पंजीकरण एवं जाॅब कार्ड वितरित किये जायेगे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper