रूद्रपुर 13 जनवरी  - प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के हितार्थ मूलभूत सूविधाओं से सम्बन्धित पंचवर्षीय  योजना में निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति पर चर्चा की। उन्होने पिछले ढाई वर्षों  से 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी बैठक का आयोजन न होने पर अफसोस जाहिर किया और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह को निर्देश दिये कि 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक हर तीन माह में करवाई जाय। साथ ही बैठक से पूर्व एजेण्डा जनप्रतिनिधियों को प्रेशित किया जाय। योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक सीके सकलानी को निर्देश दिये कि जनपद में अल्संख्यकों के लिए संचालित योजनाओं में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है उनकी प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रति माह डीएम कार्यालय को भेजी जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने रूद्रपुर में 50 बैडेड अल्संख्यक ब्वायज हाॅस्टल के भवन निर्माण के लिए एएनझा इण्टर कालेज के पीछे की तीन बीघा जमीन देने की स्वीकृति प्रदान की। विधायक राजेष शुक्ला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में सर्वाधिक अल्पसंख्यक निवास करते है और ढाई हजार अल्पसंख्यक छात्राये पेड के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करती है। उन्होने छात्राओं हेतु विद्यालय भवन की व्यवस्था 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत करवाये जाने की बात रखी। विधायक द्वारा कब्रस्थानों की चहार दीवारी करवाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण के लिये 65 करोड के प्रस्ताव षासन को भेज दिये गये है। बैठक में जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। 
 
    बैठक में सीडीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव,डीडीओ आरसी तिवारी,जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती,परियोजना प्रबन्धक यूपी आरएनएम सीके सकलानी,आरई यूपी आरएनएम रूद्रपुर सुबोध कुमार,समिति के सदस्य निजाम अख्तर,मौ0इख्तयार,आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper