रूद्रपुर 12 जनवरी - नेशनल यूथ डे के शुभअवसर पर स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर से 10 किमी की जिला स्तरीय पुरूष  ओपन साइकिल रेस का शुभारम्भ प्रदेश  के राजस्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया गया। साइकिल रेस में 400 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री आर्य ने कहा पर्यावरण के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए यह एक अच्छी पहल है। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा इसकी शुरूआत कराकर सराहनीय कार्य किया गया है, इससे समाज में अच्छा संदेश जायेगा। भविश्य में इसके सुखद परिणाम मिलेंगे। उन्होने कहा यदि किसी कार्य करने के लिए जोश, उर्जा व संकल्प है तो मंजिल अपने आप आसान हो जाती है। उन्होने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा यदि वे दृण इच्छा शक्ति के साथ मेहनत करे, मंजिल करीब होगी। उन्होने कहा उत्तराखण्ड युवा वर्ग ने हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोषन किया है। प्रदेश सरकार खेलों को बढावा देने के लिए अनेक कार्य कर रही है ताकि यहा कि छुपी हुई प्रतिभाएं आगे आ सकें। उन्होने कहा उत्तराखण्ड में रूद्रपुर की अलग पहचान है यहां के स्टेडियम में सुविधाएं कम है इस स्टेडियम को आधुनिक सुविधाएं दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा स्टेडियम की चाहरदिवारी टूटी होने की बात बताई गई जिस पर मंत्रीजी द्वारा वर्श 2016-17 की जिला योजना में चाहरदिवारी बनाने हेतु कहा गया। 
 
जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा यह एक अच्छी पहल की जा रही है, इससे प्रदेश प्रदूषण मूक्त होगा, वही दूसरी ओर युवाओं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। युवाओं में चेतना उत्पन्न करने के लिए खेल विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन आयोजित किये जाए।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के आयेाजन से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलेगा। 
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने सभी के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा खेलों का हमारे जीवन में बडा महत्व है। उन्होने कहा यह एक छोटी षुरूआत है आगे स्पोर्टस स्टेडियम मे बडे कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे साथ ही पुरूष , महिला व बच्चो के लिए भी अलग-अलग साईकिल रेस आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा साहसिक खेलों को बढावा दिये जाने हेतु जनपद में वन विभाग के सहयोग से ट्रेकिंग रूट बनाये जायेंगे। 
 
जिला स्तरीय पुरूष  ओपन साइकिल रेस में चन्द्रशेखर द्वारा प्रथम, प्रदीप कुमार द्वारा द्वितीय व आकाष मण्डल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेता प्रतिभागियों को श्री आर्य द्वारा साइकिल प्रदान की गई। जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश पाण्डे द्वारा खेल विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। 
कार्यक्रम में सीडीओ आशीष श्रीवास्तव, नारायण सिंह विश्ट, पुश्कर राज जैन, उपेन्द्र चैधरी, बलदेवराज छावडा, हरीश बावरा, डा0 नागेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह ताकुली, बलविन्दर सिंह, कमल सक्सेना, निर्मला पंत, मीना शर्मा, विजेन्द्र चन्द्र कनवाल, अजय तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper