रुद्रपुर 15 जनवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मिशन आगाज,मिशन पोषण आरोहण एवं सरस मार्केट स्थित इन्दिरा अम्मा कैन्टीन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मिशन आगाज एवं मिशन पोषण  आरोहण की झाकियों का प्रदर्शन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाय। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मिशन आगाज के विद्यार्थियों,अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि हमारे जनपद में मिशन आगाज अभियान सफल होता है तो यह अभियान प्रदेशभर में चलाया जायेगा। ज्ञात हो कि मिशन आगाज के तहत जनपद के कूडा बीनने वाले बच्चों को स्पेशल कक्षाएं चलाकर शिक्षित किया जा रहा है। जबकि मिशन पोषण आरोहण के अन्तर्गत जनपद के अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों को अधिकारियों द्वारा गोद लेकर उन्हें स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मिशन आगाज के विद्यार्थियों को नित्यप्रति नशा न करने व अन्य बुराईयांे को छोडने की शपथ दिलाई जाय, साथ ही उनकी सभी जरूरतों का भी ख्याल रखा जाय। जिलाधिकारी ने सीएमओ को बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि शीघ्र ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाय ताकि उन्हें जनपद के अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा सकें। उन्होने सरस मार्केट स्थित इन्दिरा अम्मा कैन्टीन एवं निर्माणाधीन शोरूम की व्यवस्थाओं के बारे में सीडीओ से जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिये कि यदि ग्राहक द्वारा प्रति थाली मिलने वाली भोजन सामग्री से अलग एक्सट्रा रोटी/चावल की मांग की जाय तो एक्सट्रा रोटी एवं चावल का रेट फिक्स कर दिया जाय। 
 
      बैठक में सीडीओ डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव,पीडी बालकृष्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,एपीडी रमा गोस्वामी,सीएमओ एचके जोशी,मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा,मिशन आगाज से अध्यापिका गायत्री पांडे,अध्यापक कैलाश सक्सेना एवं फयाज आदि उपस्थित थे।  

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper