रूद्रपुर, 22 जनवरी- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद के किसानों का
गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु बार-बार शासन को पत्र लिखने के साथ मा0
मुख्यमंत्री से किसानों के गन्ना भुगतान हेतु निवेदन किया था। शासन द्वारा
आज गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु जनपद को 61.25 करोड रूपया अवमुक्त कर दिया
गया है। इसके साथ ही गदरपुर चीनी मिल के कर्मचारियों के भुगतान हेतु अलग से
23 करोड रूपया अवमुक्त किया है। जिलाधिकारी ने बताया उत्तराखण्ड शासन
द्वारा नादेही चीनी मिल को 03.90 करोड, बाजपुर चीनी मिल को 10.45 करोड,
गदरपुर चीनी मिल को 26.40 करोड, सितारगंज चीनी मिल को 12.50 करोड व किच्छा
चीनी मिल को 08 करोड रूपया अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य
विकास अधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्वत व सहायक गन्ना आयुक्त धर्मवीर सिंह को
निर्देष देते हुए कहा कि मुख्य कोषाधिकारी से समन्यवय बनाते हुए गन्ना
भुगतान शीघ्र कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करे ताकि गन्ना किसानों को समय
से भुगतान हो सके।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us