रूद्रपुर 14 जनवरी  - जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम यशवन्त सिंह ने बताया है कि जनपद के अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम,ईसाई,सिक्ख,बौद्ध,पारसी) के बेरोजगार व्यक्तियों को वर्ष  2015-16 में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की टर्मलोन योजना के अन्तर्गत ऋण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऋण के रुप में दी जाने वाली राशि यातायात मद में सात लाख पचास हजार रुपये तक प्रति व्यक्ति एवं अन्य मद में एक लाख रुपये तक प्रति व्यक्ति के हिसाब से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय के 02 लोगों यातायात मद में एवं 06 लोगों को अन्य मद में ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वरोगार हेतु ऋण लेने के लिए आवेदक की आयु 55 वर्ष से कम एवं आवेदक के परिवार की वार्षिक  आय ग्रामीण क्षेत्र में 81,000 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 01 लाख 03 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। श्री सिंह ने अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से कहा है कि वे अपने ऋण सम्बन्धी आवेदन पत्र सभी आवष्यक प्रमाण पत्रों सहित 25 जनवरी तक विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत समाज कल्याण अधिकारी अथवा विकास भवन स्थित कमरा न0- 215 में जमा करवा दें। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper