रूद्रपुर 13 जनवरी  - आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरस मार्केट में इन्दिरा अम्मा कैन्टीन के समीप शोरूम का शुभारम्भ किया जायेगा, जहां जनपद की महिला स्वंय सहायता समूह के उत्पादों का विक्रय तराई ब्राण्ड के नाम से होगा। इस मकसद से मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने सरस मार्केट स्थित दुकानों का निरीक्षण कर शोरूम निर्माण के बावत आवष्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दये। उन्होंने सहायक खण्ड विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि ब्लाक के जेई से शोरूम का स्टीमेट बनाकर शीघ्र ही दुकानों का जीर्णोद्धार कर शोरूम में विकसित किया जाय। उन्होंने निर्देष दिये कि शोरूम में ग्लास डोर लागाये जाये साथ ही ऐसी व्यवस्था कि जाय की ग्राहक स्वयं वस्तुओं की जांच कर उनका क्रय करें। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तराई ब्राण्ड लांच कर दिया है। अब जनपद के स्वयं सहायता समूह के उत्पाद तराई ब्राण्ड के नाम से विक्रय होगें। उन्हांेने बताया कि शोरूम को चलाने की जिम्मेदारी ग्राम भूरारानी के ‘‘महिमा स्वंय सहायता समूह‘‘ को सौंपी जायेगी। उन्होंने एपीडी को निर्देष दिये कि बिक्री एवं उत्पादन लाइसेन्स बनाकर ‘‘महिमा स्वयं सहायता समूह‘‘ को उपलब्ध कराये जायें। 
 
      इसके अतिरिक्त सीडीओ ने इन्दिरा अम्मा कैन्टीन की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कैन्टीन में बना भोजन चखकर भोजन की गुणवत्ता जांची। कैन्टीन में भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई व्यवस्था सही पायी गई। सीडीओ ने कैन्टीन संचालिका रमावती से कहा कि प्रति थाली मिलने वाली सब्सिडी राशि प्राप्त हो गई है षीघ्र ही उन्हें सब्सिडी राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कैन्टीन संचालिका को निर्देष दिये कि 15 जनवरी को उत्तरायणी पर्व के अवसर पर कैन्टीन में रोटी सब्जी के साथ खिचड़ी भी बनायी जाय और 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूरी,सब्जी एवं जलेबी बनायी जाय। संचालिका द्वारा हैण्डपम्प की मांग किये जाने पर सीडीओ ने हैण्डपम्प लगवाने की स्वीकृति दी। उन्होंने एपीडी को निर्देष दिये कि विकास भवन में भोजन टिफिन की मांग करने वालो का आंकलन किया जाय। भोजन टिफिन पहुंचाने हेतु कैन्टीन में कार्यरत महिलाओ को ई-रिक्षा दिये जायेगें। कैन्टीन संचालिका ने सीडीओ को अवगत कराया कि स्थानीय कम्पनियों द्वारा भोजन टिफिन की मांग की गई है इस पर सीडीओ ने निर्देष दिये कि कैन्टीन के बाहर भोजन की प्रति थाली 40 रूपये के हिसाब से दी जाय और जो ग्राहक कैन्टीन में भोजन करने आते हैं उन्हें प्रति थाली 20 रूपये के हिसाब से उपलब्ध करायी जाय।
      निरीक्षण के दौरान सीडीओ के साथ एपीडी रमा गोस्वामी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी हरीश चन्द आर्य आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper