रुद्रपुर 15 जनवरी - जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के संकल्प को साकार रूप देेने के लिए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कवायद शुरू कर दी है। इस मकसद से जिलाधिकारी ने आज जेएलएन जिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक की। उन्होने बैठक में चिकित्सालय की आय-व्यय का ब्यौरा लिया तथा सीएमओ को निर्देश दिये कि चिकित्सालय के लिए चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की सूची शीघ्र तैयार कर 15 दिन के भीतर क्रय कर लिया जाए ताकि चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुविधा रहे। चिकित्सकों की कमी को देखते हुए उन्होने सीएमओ से मुख्यमंत्री को प्रेषित किये जाने हेतु पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिये। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी ब्लड बैंक की स्थापना के सम्बन्ध में शीघ्र ही अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश सीएमओ को दिये ताकि मरीजो को आवश्यकता पडने पर नजदीकी क्षेत्र में शीघ्र ही उचित मूल्य पर ब्लड उपलब्ध हो सके। उन्होने ब्लड बैंक को आॅनलाइन करने को कहा ताकि लोगो को मोबाइल पर ब्लड यूनिट की उपलब्धता की जानकारी हासिल हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि सीनीयर सिटिजन के लिए दवा वितरण हेतु अलग से काउन्टर खोला जाए तथा काउन्टर पर संविदा के आधार पर कर्मचारी की नियुक्ति की जाए साथ ही आवश्यक दवाएं अनिवार्य रूप से चिकित्सालय में मरीजो को उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय लोगो द्वारा चिकित्सालय परिसर में अवैध शराब की बिक्री की शिकायते मिल रही है, इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को सख्त हिदायत दी कि चिकित्सालय परिसर में इस प्रकार की गतिविधियां न होने पाएं।  उन्होने कहा कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु शीघ्र ही सुरक्षागार्ड की तैनाती की जायेगी। उन्होने इमरजेंसी वार्ड के जीर्णोद्धार हेतु शीघ्र ही टेंडर करने के निर्देश दिये। निःशुल्क सेवाओ पर भी नर्सो द्वारा मरीजो से फीस की उगाही की शिकायते मिलने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही हिदायत दी कि मरीजो से निःशुल्क सेवाओ पर किसी भी तरह की फीस न ली जाए।
    इस अवसर पर सीएमओ एचके जोशी, सीएमएस अमिता उपे्रती, आरके पाण्डे, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल, समिति के सदस्य मनमोहन राय, डा0 एएम शर्मा, डा0 एलएस टोलिया, विकास जिंदल, भरत लाल शाह, प्रतिभा तिवारी, पीआर चन्तौला, अजयवीर, वी माला,ममता पंत, पंकज, सुरेन्द्र सिंह डंगवाल आदि उपस्थित थे। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper