दिनांक 16 जनवरी, काशीपुर में आज गुरु गोविन्द सिंह के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिख संगत ने विभिन्न प्रकार के कार्यकर्मो के साथ नगर कीर्तन निकाला।  गुरु गोविन्द सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे ।  इनका जन्म 16 जनवरी 1666 ई में  बिहार के पटना शहर में हुआ था। गुरु गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। प्राकशोत्सव के दिन  सिख समुदाय के अनुयायी पूरे देश में जुलुस निकालते हैं। गुरु गोविन्द सिंह जी को त्याग और बलिदान की मूर्ती माना जाता है।





A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper