रूद्रपुर 13 जनवरी - किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में उत्तरायणी महोत्सव का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्जलित कर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुन्जवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा इस तरह के महोत्सव व मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखते है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड में उत्तरायणी का पर्व वर्षों  से मनाया जा रहा है। प्रदेश  सरकार द्वारा  भी प्रदेश की संस्कृति को उजागर करने की दृश्टि से बहुत कार्य किये जा रहे है। 

लोगो को लोहणी व मकर संक्राति की बधाई देते हुए उन्होने कहा त्यौहारो का व्यक्ति के जीवन में पुराना सम्बन्ध रहा है, प्रदेश सरकार पांरम्परिक संस्कृति के संरक्षण व आने वाली पीढी को इन त्यौहारो से कुछ सीख मिल सके इस दृश्टि से कार्य कर रही है। उन्होने कहा राज्य गठन के 15 वर्श बाद भी प्रदेश में राजनैतिक स्थिरता न पाना चिन्ताजनक है। आज प्रदेश को हिमांचल की तर्ज पर विकास की जरूरत है ताकि यहा से पलायन रूक सके। गुरूद्वारा सिंह सभा के पदाधिकारियो द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को सरौफा भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय महिलाओं द्वारा कुमाउंनी वेशभूषा पहनकर शकून आखर गाकर किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना, स्वागत गीत, कुमाउंनी नृत्य, कुमाउंनी लोकगीत का प्रदर्षन किया गया। नव ज्योति उत्थान कला मंच व पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति के कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य व कूमाउंनी लोक नृत्य प्रस्तुत किये गये। ग्राम प्रधान गोल्डी मुंजाल द्वारा सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिश्ट, हरीश पनेरू, संरक्षक हुकुम सिंह नयाल, गिरिश जोशी , हरिषंकर मठपाल, पुश्कर जैन, सेवा सिंह, राजेन्द्र सिंह रौतेला, गुड्डू तिवारी, दर्षन सिंह, गिरधर सिंह, दिवांशु  उपाध्याय, गोपाल सिंह, कुन्दन गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper