रूद्रपुर 21 जनवरी-जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय को आधुनिक बनाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा प्रयास किये जा रहे है ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधायें आसानी से उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के आधुनिकीकरण हेतु आज कैम्प कार्यालय में बजाज आॅटो लि0 के प्रतिनिधियों के साथ एक आवष्यक बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि  बजाज कम्पनी  की ओर से चिकित्सालय के आधुनिकीकरण हेतु 25 लाख रूपये दिये जा रहे है। इस राशि से प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय में सभी शौचालयों का जीर्णोद्धार कर आधुनिक बनाये जायेगे साथ ही चिकित्सालय के सभी कार्यो को कम्प्यूटराइज्ड किया जायेगा। बजाज द्वारा चिकित्सालय में रैनबसेरा का भी निर्माण किया जायेगा ताकि चिकित्सालय में आने वाले तीमारदारों को आवास समस्या न रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि पैथोलाॅजी लैब, इमरजेन्सी वार्ड को भी आधुनिक बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बजाज के प्रबन्धक से कहा कि जिला चिकित्सालय में और आधुनिकतम क्या-क्या सुविधाये उपलब्ध कराई जा सकती है इसका अनुमान लगाकर बतायें ताकि अन्य सुविधायें भी चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अन्यत्र रैफर करने की परम्मपरा समाप्त करने के लिये चिकित्सालय में सभी आधुनिकतम सुविधाओं से जोडा जायेगा।  
        बैठक में बजाज आॅटो लि0 के उपाध्यक्ष कैलाश जे जामजारी,जनरल मैनेजर अशोक आर पिलमेकर, डीजीएम आशुतोश शर्मा,पीएमएस आरके पाण्डे आदि लोग उपस्थित थें। बैठक के उपरान्त बजाज की टीम द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper