रुद्रपुर 21 फरवरी - राष्ट्रीय पल्स पालियों अभियान के अन्तर्गत आज बूथ डे के अवसर पर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रुप से जेएलएन जिला चिकित्सालय पहुंचकर 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के नन्हे मुन्हों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 21 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।
 
     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पोलियों अभियान से जुडे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय बनाते हुए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें। अभियान के दौरान कोई भी अर्ह बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित न रहने पाये । उन्होंने कहा कि जनपद में निवासरत, अन्य जनपदों से भ्रमण पर आये हुए एवं यात्रा के दौरान इस जनपद से होकर गुजरने वाले 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाये। इस हेतु रेलवे स्टेशन, बस अड्डों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जंहा से वाहनों एवं यात्रियों का आवागमन हो पोलियों वर्कर की विशेष टीमें तैनात की जाये ताकि प्रत्येक अर्ह बच्चा पोलियो खुराक पी सके। बुलावा टोलियों के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया जाये ताकि वे अपने बच्चों को पोलियों बूथ पर लाकर पोलियो ड्राप पिलवायें।ं जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक बूथ पर निर्धारित समयावधि के मध्य पोलियों वर्कर अनिवार्य रुप से तैनात रहे साथ ही पर्यवेक्षकों द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र का निरन्तर निरीक्षण किया जाये। 
     डाॅ0 आरडी भट्ट ने बताया कि इस बार पोलियो अभियान के तहत 280863 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु जनपद में कुल 1281 बूथ बनाये गये हैं और कुल 771 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 604 टीमें घर-घर भ्रमण हेतु, 112 ट्रांजिट टीम और 55 मोबाईल टीम बनाई गई। 
इस अवसर पर अपर सीएमओ डाॅ0 एचएस पांगती,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 अमिता उप्रेती व डाॅ0 आरके पाण्डे, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 शैलेजा भट्ट, डाॅ0 आरडी भट्ट, अतुल जोशी आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper