रुद्रपुर 08 फरवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज तहसीलवार राजस्व संग्रह की समीक्षा कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में की। उन्होंने तहसीलवार दिये गये लक्ष्यों के अनुसार राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर कडी़ नाराजगी जाहिर की और सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को वसूली के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़ा रुख इख्तयार करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और वसूली कार्याें में धीमी गति लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आखिर तहसीलदार और एसडीएम क्या कर रहे हैं जो राजस्व वसूली की प्रगति इतनी पीछे चल रही है। राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने  सभी तहसीलदारों/उप तहसीलदारों से कहा कि उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार हेतु अन्तिम चेतावनी दी जा रही है। शत प्रतिशत वसूली न किये जाने पर सम्बन्धित तहसीलदार/उप तहसीलदार के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने तहसीलदारों/उप तहसीलदारों को निर्देश दिये कि सभी संग्रह अमीनों को हफ्तेवार लक्ष्य दिये जाये साथ ही राजस्व संग्रह की रिपोर्ट का दैनिक निरीक्षण किया जाये। उन्होंने तहसीदारों को चेतावनी दी कि हर हाल में शत प्रतिशत वसूली का कार्य पूर्ण किया जाये साथ ही वसूली के लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तिथिवार उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि सीआरए पटल पर वसूली की जो सूचना भेजी जाती है उस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर अवश्य होने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली की समीक्षा हेतु प्रत्येक माह जनपद स्तर पर बैठक का आयोजन किया जायेगा। शत प्रतिशत वसूली के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि वसूली हेतु बैंकों द्वारा जो आरसी दी गई है उसका बैंकवार मिलान किया जाय।
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त दीप्ति वैश्य, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट डीपी सिंह, एसडीएम विजय कुमार जोगडण्डे, ऋचा सिंह, तीरथपाल, तहसीलदार संजय कुमार, एचसी मुरारी,धनी राम आर्य, सुरेश चन्द, रमेश चन्द गौतम, खीम सिंह बिष्ट सहित तहसीलों से आये हुए संग्रह अमीन उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper