रुद्रपुर 05 फरवरी- बच्चों से विशेष स्नेह एवं लगाव रखने वाले जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा शुरु किये गये ’’ मिशन पोषण आरोहण‘‘ की पहल रंग लाने लगी है। मिशन पोषण आरोहण के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनपद के 422 अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है और आज ’’वजन एवं पोषण दिवस‘‘ के अवसर पर  सम्बन्धित अधिकारियों ने सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्रों पर जाकर बच्चों का वजन तुलवाया, साथ ही उन्हें पूरक आहार किट भी वितरित किये। ज्ञात हो कि जनपद में कुल 439 बच्चें कुपोषण का शिकार हैं। इन अतिकुपोषित/ कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए जिलाधिकारी ने ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ का शुभारम्भ किया हैं। इस अभियान के आरम्भ में अभी तक 422 बच्चों को अधिकारियों ने गोद लिया जिनमें से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पांच-पांच अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है और अधिकारियों द्वारा बच्चों को गोद लेने का क्रम अभी जारी है। इस मिशन के तहत अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं। सौपें गये दायित्वों के तहत  सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक माह की 05 तारीख को वजन एवं पोषण दिवस के अवसर पर सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्रों पर जाकर बच्चों का वजन तुलवायेगें और पूरक आहार किट वितरित करेगें साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों पर होने वाली सभी गतिविधियों का भी अनुश्रवण करेगें। प्रत्येक माह की 10 तारीख को सम्बन्धित अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाएगें और आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था भी करवाएगें। 
 
   इसी क्रम में आज वजन एवं पोषण दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रुद्रपुर शहर के खेेडा क्षेत्र स्थित आंगनबाडी केन्द्रों पर जाकर गोद लिये हुए बच्चों का वजन तुलवाया और पूरक आहार किट भी वितरित किये। उन्होंने केन्द्र पर उपस्थित अभिवावकों को बताया कि 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को पेट में होने वाले कीडों की दवा खिलायी जायेगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पेट में होने वाले कीडों की दवा अवश्य खिलायें ताकि बच्चों को कीडों की वजह से होने वाले पेट रोग सहित अन्य गम्भीर रोगों से बचाया जा सके। उन्होंने अभिभावकों बच्चों को साफ-सुथरा रखने एवं घर में भी साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए जागरुक किया।ं 
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्र सीडीओं के साथ उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper