बंगाली समुदाय के नमोशूद्र वर्ग को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट  सभाागार में बैठक सम्पन्न हुई । समिति के अध्यक्ष किरन मण्डल ने बताया कि नमोशूद्र वर्ग के छात्र-छात्राओं को कक्षा-12 तक अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति मिलती है,साथ ही महाराष्ट्र,उडीसा व पश्चिमी बंगाल में इस वर्ग को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी नमोशूद्र वर्ग को अनुसचित जाति का दर्जा मिलना चाहिये। जिलाधिकारी ने रूद्रपुर,गदरपुर व सितारगंज के उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुुये कहा कि इस पर एक विस्तृृत रिपोर्ट तैयार की जाय। जनपद में इस वर्ग के कितने परिवार स्थाई तौर पर रहते है। उन्होंने कहा कि इसमें सम्ब्न्धित वर्ग की भी राय ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें घर-घर जाकर एक डाक्यूमंेंट्री फिल्म बनाई जाय जिसमें इस वर्ग के रहन सहन,विकास,शिक्षा आदि से सम्बन्धित सूचनायें एकत्रित हो सकें। उन्होंने कहा कि सूचना एकत्रित होने के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर पुनः शासन को भेजा जायेगा। 
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी कुमारी वर्षा,जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह,उप जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह,समिति के सदस्य डाॅ0 जेएन सरकार,कृष्णपद मण्डल,विकास सरकार आदि उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper