रूद्रपुर 26 मार्च- उद्योग बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई की
अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र सभागार में हुई। अपर जिलाधिकारी ने
सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा उद्योगो को हर सम्भव मदद दी
जाए। उन्होने कहा विद्युत पेयजल व सडक की समस्याओं को समय से निस्तारित
करे। चैम्बर के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि एकीकृत औद्योगिक आस्थान
पंतनगर में ट्रांसपोर्ट हब की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ट्रक एवं बडे
मालवाहक ट्रेलर सडको पर अनियमित रूप से खडे रहने पर दुर्घटना की प्रबल
सम्भावना बनी रहती है।
क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल ने बताया
400.79 लाख की लागत से प्रस्तावित स्थल पर चाहरदीवारी निर्माण का कार्य
प्रगति पर है, अपर जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट हब के कार्यो में तेजी लाने
के निर्देश दिये। सदस्यो द्वारा अवगत कराया गया पंतनगर में सीईटीपी स्थापना
का कार्य अभी तक पूर्ण नही हो सका है, इस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल
द्वारा बताया गया कि अप्रेल, 2016 से यह कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
आस्थान के सैक्टर 9 मे स्थापित आद्यौगिक इकाइयो द्वारा अवगत कराया गया कि
वहां पर सडक कच्ची तथा संकरी होने के कारण यातायात में अत्यधिक असुविधा
उत्पन्न हो रही है, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल द्वारा बताया गया माह मई में
सैक्टर 9 में सीसी रोड के निर्माण का कार्य किया जायेगा, जिसका इस्टीमेट
तैयार कर लिया गया है। संयुक्त निदेशक उद्योग बीआर आर्य द्वारा बताया गया
उद्योग विभाग चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 3365 उपक्रमों के उद्योग
आधार कराये गये है। चालू वित्तीय वर्ष में स्टोरेज टैंक/रिटेल आउटलेट से
सम्बन्धिम मामले प्राप्त हुए जो निस्तारित किये जा चुके है। बैठक में एकल
खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन से भी सम्बन्धित किये गये कार्यो के बारे में
बताया गया ।
बैठक
में केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंशल, दरबारा सिंह, रमेश मिड्ढा, अधिशासी
अभियंता लोनिवि अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक उद्योग बीआर आर्य, क्षेत्रीय
प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल, सीओ बीएस चैहान उद्यमी व जिला स्तरीय अधिकारी
उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us