आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाये संचालक 
 
रूद्रपुर 28 अप्रेल -  जनपद मे निवास करने वाले सभी आयु वर्ग के लोगो के आधार कार्ड बनाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों के संचालको के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी एजेंसियों के संचालक अपने-अपने से सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियों से सम्पर्क कर क्षे़त्रों मे कैम्प लगाये जाने हेतु रोस्टर तैयार करवाए। उन्होने कहा इसका प्रचार-प्रसार करते हुए रोस्टर के अनुसार आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाये। उन्होने कहा कि संचालको के खिलाफ आधार कार्ड बनाने में मानक से अधिक धनराशि ली जाने की शिकायते जनता से प्राप्त हो रही है उन्होने संचालको को सख्त हिदायत दी कि मानक से अधिक धनराशि वसूले जाने पर सम्बन्धित संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होने कहा 0 से 05 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर आंगनबाडी केन्द्रों मे शिविर लगाये जाए। उन्होने कहा जनपद मे अभी भी 05 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने का प्रतिशत कम है, 05 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड बनाने हेतु प्राथमिक विद्यालयो मे कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाए। 
 
जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान समय मे राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन मनरेगा के अन्र्तगत जाॅब कार्ड धारक को आॅनलाइन कर आधार कार्ड से जोडा जा रहा है, इसलिए आधार कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों मे अभी भी 50 प्रतिशत से कम लोगो के आधार कार्ड बने है, वहां अभियान के रूप में कैम्प लगाकर शत प्रतिशत लोगो के आधार कार्ड बनाये जाए। जिलाधिकारी ने कहा आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के लोगों अगर कोई परेशानी आ रही है तो वे सम्बधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपनी समस्याओं का निस्तारण करे। जिलाधिकारी ने बताया अब तक जनपद मे 87 प्रतिशत लोगो के आधार कार्ड बना दिये गये है। 
बैठक में एडीएम दीप्ती वैश्य, डीडीओ आरसी तिवारी, प्रशिक्षु आईएएस मनुज गोयल, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिह, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, अपर सीएमओ एसएस दुग्ताल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, डीपीओ एके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper