रुद्रपुर 16 अप्रेल - राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की टर्मलोन योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु लक्ष्य निर्धारित कर लिए गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला प्रबन्धक बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम सुश्री वर्षा  ने बताया कि इस योजना के तहत लघु व्यवसाय के क्षेत्र में रु0-01 लाख तक की परियोजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के 06 लोगों को ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग में ही लघु व्यवसाय के क्षेत्र में रु0- 02 लाख तक की परियोजना हेतु 04 लोगों को, वाहन मैजिक/लोडर के क्षेत्र में रु0- 04 लाख 16 हजार की परियोजना हेतु 04 लोगों को, वाहन जीप-टैक्सी के क्षेत्र में रु0-06 लाख 38 हजार तक की परियोजना हेतु  03 लोगों को, लघु वित्त ऋण के क्षेत्र में रु0- 50 हजार तक की परियोजना हेतु 02 लोगों को, महिला समृद्धि योजना के क्षेत्र में रु0- 50 हजार तक की परियोजना हेतु 02 लोगों को ऋण प्रदान किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्भी की वार्षिक  आय रुपये 81 हजार व शहरी क्षेत्रों में रुपये 01 लाख 03 हजार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित लाभाथिर्याें को ऋण लेने से पहले स्वयं की अथवा जमानतदार की भूमि बन्धक रखनी होगी।  उन्होंने सभी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे अपने-अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड क्षेत्रों में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाते हुए पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाकर 27 अप्रेल तक जिला कार्यालय में जमा करवाना सुनिष्चित करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper