रूद्रपुर  22 मई- जनपद मे आज लेखपाल/पटवारी परीक्षा भर्ती 2016 का सफल आयोजन किया गया। लेखपाल की लिखित परीक्षा शांति एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मे 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जिसमें रूद्रपुर में 06 परीक्षा केन्द्र व काशीपुर मे 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। जनपद मे लिखित परीक्षा देने हेतु 9667 पुरूष व महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। सभी परीक्षा केन्द्रो पर लिखित परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक सम्पन्न कराई गई। पारदर्शिता के साथ परीक्षाओ को सम्पन्न कराने के लिए सभी 23 परीक्षा केन्द्रो पर 23 कार्यपालक मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गई थी।
 
परीक्षाओ को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज, श्री गुरू नानक हायर सेकेन्ड्री स्कूल, श्री गुरू नानक बालिका इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, एएन झा राजकीय इण्टर कालेज व सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज का निरीक्षण कर केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। जिलाधिकारी के निर्देशों पर सभी परीक्षा केन्द्रो में परीक्षा आरम्भ होने से समाप्ति तक के कार्यो की सम्पूर्ण विडियोंग्राफी भी कराई गई। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दियें कि सभी परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट अवश्य भरी जाए। उन्होने कहा जो परीक्षार्थी ओएमआर शीट नही भरता है तो उसका नाम व रौल नम्बर अवश्य नोट करे। सभी परींक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु पर्याप्त मात्रा मे महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी परीक्षा केन्द्रो पर प्रकाश व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी।


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper