रूद्रपुर 19 मई - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज युवा भवन में 22 दिवसीय महिला पीआरडी सैन्य प्रशिक्षण का समापन किया। उन्होने महिला पीआरडी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत व लगन से कार्य करे। उन्होने कहा नये महिला पीआरडी को सभी उपजिलाधिकारी कार्यालयों व अन्य कार्यालयों में नियुक्त करवाया जायेगा। उन्होने कहा आगामी विधानसभा चुनाव मे भी इन्है ड्यूटी में रखा जायेगा। उन्होने कहा जनपद में पारदर्शिता के साथ महिला पीआरडी की भर्ती की गई है। इन्हे 28 अप्रैल से 19 मई तक पुलिस लाइन रूद्रपुर में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये। जसपुर से 05, काशीपुर से 04, बाजपुर से 12, गदरपुर से 03, रूद्रपुर से 04, सितारगंज से 11 व खटीमा से 12 महिलाओं का चयन किया गया। इस तरह से जनपद मे कुल 51 महिला पीआरडी को प्रशिक्षण दिया गया। ललिता प्रसाद आगरी आइटीआई पुलिस विभाग व प्रकाश कार्की पीटीआई पुलिस विभाग द्वारा इन्हे प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी चयनित महिला पीआरडी को प्रशिक्षण प्रमाण वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी, केदार सिंह बोरा, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, वजाहत हुसैन खांन, शाहिद हुसैन खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper