रूद्रपुर 20 मई - भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा एयरपोर्ट पंतनगर के पास जो भूमि उपलब्ध है उसी मे हवाई अड्डा विस्तारीकरण की कार्यवाही की जाए। पहले हवाई अड्डे की लम्बाई 1372 मीटर थी विस्तारीकरण के बाद यह 1865 मीटर हो जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा एनटी हाईजैकिंग नियंत्रण कक्ष का जो कार्य चल रहा है उसे 01 माह में पूर्ण कर नियंत्रण कक्ष में लगने वाले उपकरण शीघ्र स्थापित किये जाए। 

निदेशक एन सुब्रहमण्यन ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट में पुलिस अधिकारियों की कमी है इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को 01 इंस्पेक्टर की नियुक्ति पंतनगर एयरपोर्ट में शीघ्र करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा पंतनगर एयरपोर्ट मे वीआईपी व वीवीआईपी दौरे के समय सुरक्षा की दृष्टि हेतु जैमर की अतिआवश्यकता है। उन्होने कहा जैमर लगाने हेतु इस सम्बन्ध में राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा पंतनगर एयरपोर्ट मे रूद्रपुर व हल्द्वानी से आने-जाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अनुमान लगाया जाए ताकि सम्भागीय परिवहन अधिकारी से यात्रियों की सुविधा हेतु बसों की मांग की जा सके। निदेशक द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क में अक्सर परेशानी रहती है इस पर जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को ओएफसी केबिल लाइन दुरूस्त करने के निर्देश दिये। सुब्रहमण्यन द्वारा बताया गया एयरपोर्ट के समीप संजय कालोनी होने से संजय कालोनी के लोग अक्सर अपना कूडा एयरपोर्ट की ओर डाल देते है इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी को संजय नगर का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में एएसपी कमलेश उपाध्याय, जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिंह रावत, अरूण देव वर्मा, पीके डन्याल, एम सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper