रुद्रपुर 27 मई- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज लोनिवि के निरीक्षण भवन का निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा जनपद में वीआईपी का अक्सर आना-जाना होता है इसी उद्देश्य से लोनिवि के निरीक्षण भवन का जीर्णाधार कराया गया साथ ही वीआईपी के साथ आने वाले लोगो के लिए भी कामन रूम बनाया गया है। इसके निर्माण में 49.47 लाख की धनराशि व्यय की गई है। उन्होने अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार को निर्देश दिये कि भवन में जो कमियां है उसे ठीक कराते हुए लोगो के रहने के लिए शीघ्र खोल दिया जाए। किचन का निरीक्षण करते हुए उन्होने कहा कि पुराने भवन को तोडते हुए इस स्थान पर डबल स्टोरी का निर्माण किया जाए ताकि किचन के साथ-साथ गार्द रूम भी बनया जा सके। उन्होने कहा निरीक्षण भवन के समीप जो पार्क बना है, उसका सौन्द्रर्यकरण करते हुए पांर्कग स्थल को विकसित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में लोनिवि के जो निरीक्षण भवन पुराने हो गये है, उनका पुर्ननिर्माण व जीर्णोधार कराया जायेगा। इस अवसर लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार, सहायक अभियन्ता राजेन्द्र प्रसाद व हरीश बसैडा उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper