रुद्रपुर 06 मई - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को निर्देश  दिये कि राशन काडों  का डिजीटाईजेशन व आधार कार्ड से लिंक किये जाने के कार्य को अभियान के रुप में चलायें, ताकि शत प्रतिशत राशन कार्डाें का डिजीटाईजेशन व आधार कार्ड से लिंक हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि माह जून तक 90 प्रतिशत राशनकार्डाें का डिजीटाईजेशन व आधार कार्ड से लिंक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त  नहीं की जायेगी। उन्होंनें कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इस कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि राशन कार्डधारक अपने-अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति सस्ते गल्ले की दुकान पर ही उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठकों में भी इस कार्य का प्रचार-प्रसार किया जाय। साथ ही खाद्य निरीक्षक स्वयं भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper