रूद्रपुर 09 मई - वनों को आग से बचाने के लिए वन क्षेत्र के आस-पास के रहने वाले लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जनजागरूकता रथ को कलैक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। यह रथ वन क्षेत्रों के आस-पास जाकर लोगो को आग से बचाव के बारे में बताने के साथ-साथ लोगो को जागरूक करेगा। 
 
जिलाधिकारी ने कहा पर्यावरण की दृष्टि से वनों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होने कहा थोडी सी लापरवाही एक बडी दुर्घटना का रूप धारण कर सकती है, जिसका दुष्प्रभाव प्रदेश पर गम्भीर हो सकता है। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा यदि कही वन क्षेत्र में आग दिखाई दे, उसकी सूचना निकटतम वन कर्मी, वन विभाग के किसी कार्यालय व आपदा कन्ट्रोल रूम मे अवश्य दे ताकि आग पर शीघ्र नियंत्रण किया जा सके। उन्होने कहा यदि किसी व्यक्ति को वनो मे आग लगाते देखते है तो उसे रोके व उसकी रिर्पोट वन विभाग के कार्यालय या निकटवर्ती थाने में अवश्य दे। वाहनों में सफर करते समय या मार्ग पर चलते समय जलती बीडी, सिगरेट व माचिस की तीली वनों मे न फेके। वन क्षेत्रों में अग्नि काल के दौरान छोटे बच्चों को अग्नि नियंत्रण हेतु कदापि न भेजे। उन्होने कहा बनाग्नि से सम्बन्धित कोई भी सूचना 05946-220186 मोबाइल नम्बर 9412030430 पर अवश्य दे। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा उपस्थित थे। 
- - -

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper