रूद्रपुर 20 मई - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने नाबार्ड के ग्रामीण संरचना विकास निधि के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा कलक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान नाबार्ड के ग्रामीण संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अन्तर्गत लोनिवि, सिंचाई विभाग,ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, तकनीकी षिक्षा विभाग, नलकूप विभाग एवं शिक्षा विभाग की स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नाबार्ड द्वारा जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गई है उन परियोजनाओं पर कार्य शीघ्र शुरु कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि किये जा रहे कार्याें की गुणवत्ता पर विषेश ध्यान दिया जाय ताकि जनता को परियोजनाओं का लाभ लम्बे समय तक मिल सके।  जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि जो 04 परियोजनाएं जिनका निमार्ण कार्य रुका हुआ हैं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर इन परियोजनाओं का संचालन षुरु किया जाये। इन 04 रुकी हुई परियोजनाओं में 01 परियोजना लोनिवि की है जो रिंग रोड किच्छा में निमार्णाधीन है, 02 सिंचाई विभाग की है जो बाजपुर में निमार्णाधीन है एवं 01 तकनीकी षिक्षा विभाग की आईटीआई बिल्डिंग परियोजना हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग की 04 परियोजनाएं जिन पर धीमी गति से कार्य चल रहा है को गति प्रदान की जाये ताकि ये परियोजनाएं समय पर पूरी हो सके व उनका फायदा जनता को षीघ्र मिल सके। 
 
जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड विषाल षर्मा ने बताया कि नाबार्ड के ग्रामीण संरचना विकास निधि के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न विभागों की 136 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। 
बैठक में एमडी नाबार्ड विशाल शर्मा, जीएम डीआईसी वाईसी पाण्डे, सहायक निदेशक आईटीआई आरएस मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी, ईई लोनिवि केसी पंत, यूसी बहुगुणा व एई विनोद कुमार, एई सिंचाई पंकज ढौडियाल, ईई आरडब्लयूडी अनुपम भटनागर आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper