कब रोके जायंगे निजी स्वार्थ के लिए  किये गए अधिकारियों के ट्रांसफर ?
उतराखंड की सियासत में पिछले कुछ समय से इतना उतार चड़ाव देखा गया है की यहाँ  की जनता के साथंअधिकारी और कर्मचारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है , अधिकारियों का ट्रांसफर किसी खेल की बाल की तरह इधर उधर किया जा रहा है , जिससे अधिकारी और कर्मचारी भारी तनाव में काम कर रहे हैं, जनता के सैकड़ों काम इसी वजह से रुके हुए हैं , जनता इस प्रकार की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है, इस राज- नैतिक उठापटक के बीच उधम सिंह नगर के युवा जिलाधिकारी श्री अक्षत गुप्ता का हार्ट अटक आने से निधन हो गया, वह भी इस राजनैतिक उठापटक से तनाव को महसूस कर रहे होंगे , कुछ दिन पहले उनके  ट्रांसफर की खबरे आई थी लेकिन उसके बाद ट्रांसफर रोके जाने की खबरे भी प्राप्त हुई. यह सब स्वार्थ की राजनीति के कारण ही किया जाता है , सरकार के मंत्री अपने निजी स्वार्थं के लिए अधिकारियों के ट्रांसफर इधर उधर करवाते है और तनाव की वजह बनते हैं , जिससे जनता और अधिकारी दोनों को मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है, जल्द ही इस प्रकार के ट्रांसफरों को रोका जाना चाहिए जो सिर्फ स्वार्थ के लिए किये जाते हैं जनता की भलाई के लिए नहीं ,

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper