रुद्रपुर 06 जुलाई - शासन द्वारा वर्षाकाल में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न
प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने तथा भविष्य में मानसून के दौरान
सम्भावित घटनाओं को दृश्टिगत रखते हुए माह जुलाई से 30 सितम्बर (तीन माह) तक
सभी जनपद, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृित
पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार
श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किये हैं कि माह जुलाई से माह सितम्बर तक जनपद
के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। इसके
अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी
जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेगा तथा सभी
अधिकारी/कर्मचारी 24 घण्टे अपना मोबाईल खुला रखेगें ताकि आवष्यकता पडने पर
तुरन्त सम्पर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा है कि किसी विशम
परिस्थिति के उत्पन्न होने पर अपरिहार्यता को दृश्टिगत रखते हुए ही अवकाष
प्रदान किया जायेगा।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us