रूद्रपुर 06 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज एक निजी वाहन में गोपनीय तौर पर पहुंचकर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के इस तरह एआरटीओ कार्यालय में पहुंचने की भनक लगते ही कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी सजग हो गये। जिलाधिकारी सर्वप्रथम एआरटीओं के मुख्य कार्यालय में पहुंचे उन्होंने कार्यालय रिकार्ड पत्रावली एवं अन्य सामान तितर वितर स्थिति में रखा देख व जगह-जगह  दीवारों पर पान व तम्बाकू की पीकें एवं गन्दगी देख उनका पारा चढ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर अस्त व्यस्त फाइलों को दुरूस्त करवा लें तथा कार्यालय में समुचित सफाई व्यवस्था भी कर ली जाय। उनके द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पुनः कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने एआरटीओ नन्द किशोर को निर्देश दिये कि कार्यालय काउन्टरों पर कार्यालय कर्मियों के अलावा अन्य बाहरी व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से प्रवेश वर्जित होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कार्य करने हेतु जब खिडकी सिस्टम है तो खिडकी से पत्राचार व कार्य का सम्पादन किया जाय। जिलाधिकारी ने कैश अनुभाग का निरीक्षण करते हुये पाया कि लोग कैश जमा करने हेतु अन्दर कार्यालय में पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि यह परम्परो उचित नही है। उन्होंने इस प्रकरण को गभीरता से लेते हुये कैशियर जितेन्द्र सिंह नेगी को जिम्मेदार मानते हुये कैशियर नेगी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश एआरटीओ को दिये। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि किस-किस कार्य के लिये कितना-कितना शुल्क लिया जाता है उसको कार्यालय के बाहर बोर्ड पर चस्पा करें। उन्होने सेवा का अधिकार के अन्तर्गत कार्यो के निस्तारण के समयावधि भी अंकित करने के निर्देश दिये। 
       जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन वाहनों की नम्बर प्लेटे बनकर तैयार हो गयी है। इसके लिये अभियान चलाकर वाहनों पर नम्बर प्लेटे लगायी जाय। उन्होने ई-रिक्शा रजिस्टेªशन के कार्य की जानकारी हासिल की तथा ई-रिक्शा रजिस्टेशन कार्य को दु्रतगति से करने के निर्देश दिये।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper