रूद्रपुर 04 जुलाई- प्रभारी जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को दो टूक में स्पष्ट निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जो निर्माण कार्य पूरे कर लिये गये है उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध करायें। 
 
प्रभारी जिलाधिकारी आज विकास भवन सभागार में सांसद/विधायक निधि एवं डीएवीपी के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में कराये गये निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यो की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह वर्ष 2015-16 के अवशेष निर्माण कार्यो को रफ्तार के साथ सम्पादित करने के लिये कमर कस लें। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श गांव के निर्माण कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करें। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्यो में धीमी गति क्षम्य नही की जायेगी साथ ही गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नसीहत दी कि उनके द्वारा स्वयं कार्यो का भौतिक सत्यापन किया जायेगा लिहाजा धरातल पर कार्य यथावत परिलक्षित होने चाहिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कई अनारम्भ कार्यो पर ग्रामीण निर्माण विभाग व लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये उनके कार्यो की रफ्तार काफी धीमी है लिहाजा वह अपनी कार्यप्रणाली में तेजी लायें। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो की ठोस कार्य योजना बनाकर कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा करें तथा आलोच्य माह में 1.50 करोड की धनराशि व्यय कर कार्य पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम बग्घा चैवन व सरपुडा में क्रमशः प्रयोगशाला व लेवर कक्ष का निर्माण शीघ्र पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी विधायक व सांसद निधि में उपलब्ध धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होने सिचाई विभाग के अभियन्ता के बैठक मे न आने पर डीडीओ से स्पष्टीकरण लेने को कहा। 
       बैठक में पीडी डीआरडीए बालकृृष्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,विद्युत विभाग के अभियन्ता विवेक पाण्डे,आरडब्लूडी के अमित भटनागर,जीएम दुग्ध डा0 एचएस कुटोला,डीएचओ रतन सिंह,जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पांडे समेत जल संस्थान,जल निगम के अभियन्ताओं के अलावा खण्ड विकास अधिकारी तेजवाला आर्य,मीना मैनाली,जेसी गुणवन्त,एचसी जोशी,श्याम किशोर आर्य,डीसी जोशी,विमल कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper