रूद्रपुर 31 अगस्त- भारत निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यीय दल संदीप सक्सेना उप निर्वाचन आयुक्त, निखिल कुमार निदेशक, आरके श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड राधा रतूडी द्वारा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको से विधानसभा निर्वाचन 2017 के सम्बन्ध मे जनपद स्तर पर की जा रही तैयारियो की जानकारी ली व निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संदीप सक्सेना ने कहा निर्वाचन नामावली शुद्ध रूप से त्रुटिरहित बनाई जाए। 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिको के नाम निर्वाचन नामावली मे अंकित होने चाहिए इसके लिए सभी बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति की जाए व इस कार्यक्रम को 01 अक्टूबर से अभियान के रूप मे लिया जाए। उन्होने कहा पोलिग स्टेशनो पर पानी, विद्युत व रैम्प की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होने कहा सभी मतदान केन्द्रो का जीआईएस मैप तैयार कर लिया जाए। उन्होने कहा प्रत्येक बूथ का कम्यूनिकेशन प्लान बना लिया जाए साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे वनरेवल व क्रिटीकल बूथो का चयन कर उसी अनुसार फोर्स की मांग की जाए। विडियो काफे्रंस मे मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने कहा सभी जिलाधिकारी जनपदो मे निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु नोडल व प्रभारी अधिकारियो की नियुक्ति कर ले। उन्होने कहा जिन बूथो मे कनैक्टिविटी नही है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध मे बीएसएनएल के अधिकारियो से बात की जा सके। उन्होने कहा निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए प्रत्येक सप्ताह वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली जायेगी। 
 
विडियो कांफे्रस मे जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद के सभी 09 विधानसभा क्षेत्रो की निर्वाचन नामावली की सभी त्रुटियां दूर कर ली गई है। उन्होने कहा पूर्व मे जनपद मे 1267 मतदान केन्द्र थे जो इस वर्ष बढकर 1318 हो गये है। पुराने मतदान केन्द्रो मे बीएलओ की नियुक्ति की जा चुकी है। नये बनाये गये 51 पोलिग बूथो हेतु शीघ्र बीएलओ नियुक्ति कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया जनपद को 1650 बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त हो चुके है जिनकी सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डो की तैनाती की गई है। जिस परिसर मे वोटिग मशीन रखी गई है सुरक्षा की दृष्टि से वहां धारा 144 लागू की गई है। जिलाधिकारी ने बताया मतदाताओ को जागरूक करने हेतु माह सितम्बर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे। उन्होने कहा निर्वाचन को देखते हुए जनपद मे नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने बताया जनपद मे उत्तर प्रदेश के पांच जिलो की सीमा मिलती है साथ ही खटीमा विधानसभा क्षेत्र की सीमा नेपाल से मिलती है। इसलिए जनपद मे अधिक फोर्स की आवश्यकता होगी। उन्होने बताया जनपद मे अभी तक 322 क्रिटीकल बूथ व 37 ट्रेवल एरिया चिन्हित किये गये है। जनपद मे हिस्ट्रीशीटरो का चिन्हिकरण किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद मे 05 सैटेलाइट फोन लगाने की भी मंाग रखी। 
विडियो काफे्रस मे अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, एसडीएम डीपी सिंह, पूरन सिंह राणा, ऋचा सिंह, चन्द्र सिंह इमलाल, अनिल शुक्ला, दयानन्द सरस्वती, एएसपी पंकज भट्ट उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel