रूद्रपुर 15 अगस्त-देश  का 70वां स्वतंत्रता दिवस जनपदभर में उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । स्कूली छात्रों द्वारा देश भक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। आजादी आन्दोलन के ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा के साथ नमन किया गया वही जीवित सैनानियों को सम्मानित किया गया। विद्यालयों में देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये। क्रीडा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। चिकित्सालयों व कुश्ठ आश्रमों में मिश्ठान व फल बांटेे गये। वही व्यापक रूप से पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये। सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 09 बजे राश्ट्रध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय कलक्टेªट में प्रातः 09.30 बजे प्रभारी जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा राश्ट्रध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बब्बन सिंह,दर्शन सिंह एवं आश्रित राम सखी,विद्या देवी,दीप कौर का मााल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 
 
जिलाधिकारी डाॅ0 श्रीवास्तव ने सभी लोगों को सबसे बडा पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का त्याग,बलिदान और उनका आजादी के लिये किया गया संघर्श युवाओं के लिये प्रेरणा का श्रोत है। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों का आह््वान कि वह जनता के प्रति अपने व्यवहार को मृदु रखें तथा जो व्यक्ति जिस कार्य के लिये आये वह सतुश्ट होकर लौटे तथा जन सेवा ही मूल में आजादी का सच्चा अर्थ है। स्वतत्रंता सेनानी बब्बन सिंह ने कहा कि आजादी का यह दिन हमें अथाह संघर्श व कुर्वानियों के बाद नसीब हुआ है इसे हमेषा याद रखा जाना चाहिये । स्वतंत्रता सेनानी दर्षन सिंह ने कहा कि आजादी प्राप्त करने के लिये बडी कीमत चुकाई गई है स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्वानियों की यादगार को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। 
 
  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य व रवनीत चीमा,कलक्टेªट प्रभारी चन्द्र सिंह इमलाल,जिला पूर्ति अधिकारी बिपिन कुमार,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा,जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैेन, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,मुख्य प्रषासनिक अधिकारी धरम सिंह राणा,वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी खडक राम आर्य व गोपाल दत्त पाण्डे, प्रभाश मण्डल,देव प्रकाश चक्रवती,बिपिन पंत,गणेष चन्द्र आर्य,सुनील कुमार,कीर्ति सिंह समेत बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थें। 
 
     मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में सम्पन्न हुये,यहां पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा 10 बजे राश्ट्रध्वज फहराया गया। अपने सम्बोधन में श्री नैथानी ने षहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि आज पूरा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर आजादी की 70वी वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को बरकरार रखने के लिये हम सबकों एक जुट होकर कार्य करने होगे ताकि देश की अखण्डता कायम रहने के साथ-साथ देश में समद्धि भी आये। प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बब्बन सिंह,दर्षन सिंह व स्वतंत्राता संग्राम सेनानियों की विधवाओं सरस्वती व प्रेमवती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ट्राफी प्रषस्ति पत्र जिला क्रीडा अधिकारी सुरेष चन्द्र पाण्डे,आरके खाम सुनील कुमार, वाहन चालक श्रीराम,सीडीओं ट्राफी सहायक कृृशि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती आषाुलिपिक षेखर चन्द्र पाठक,पीआरडी अनुसेवक रमेष कुमार को सराहनीय विभागीय कार्यो हेतु सचिव कोआपेरटिव बैक सीके कमल बीडीयो सितारगंज मीना मैनाली,बीडीयो गदरपुर तेजवाला आर्य,ग्रामीण निर्माण विभाग के संजय भारती, षचीन्द्र मोहन गुरूरानी को दिया गया। विभिन्न चोरियों के खंुलासों हेतु पुलिस टीमों को भी सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिषन के तहत ओडीएफ ग्राम सभाओं में अच्छा को करने वाले ग्राम पंचायत सन्यासीवाला के ग्राम प्रधान जाकिर हुसेन,बीरपुर के बिपिन कुमार बडियोंवाला की जसवीर कौर,पतरामपुर के चन्द्रपाल सिंह,नन्दपुरनरकाटोपा के श्रीमती कौसर जहां,गणेषपुर रमनदीप रामजीवनपुर के श्रीमती हरवंष कौर,लम्बाखेडा के विजय षर्मा,पत्थरकुवी के चन्द्रजीत सुधा,सिरोली कला के सैदुल हसन,अजीतपुर की मीना कुमार,बरा की सावित्री देवी,सडकडा के सरीफ अहमद,सवौरा के महेष चन्द्र,मुण्डेली के पानकुंवर व अमाउ के श्रीमती मोहिनी देवी को प्रषस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा पुलिस लाइन में पौध रोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । एनएसएस की टीम द्वारा बैटी बचाओ बैटी पढाओ के तहत कार्यक्रम किये गये । 
इस इवसर पर जिलाधिकारी डाॅ आशीष  कुमार श्रीवास्त,एसएसपी अनन्त षंकर ताकवाले,जिलाअध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिश्ट,षिल्पी अरोरा ,हरीष पनेरू,हरीष बावरा सहित पुलिस अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel