रुद्रपुर 01 अगस्त - मच्छर जनित रोगो के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक मे बोलते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने कहा मानसून के साथ ही मच्छर जनित रोग डेगू, मलेरिया, डायरिया आदि के संक्रमण की सम्भावना रहती है। इसके लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारी हर समय सतर्क रहे। उन्होने कहा डेगू व मलेरिया से बचाव के कारणो का प्रचार-प्रसार करे। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश  देते हुए कहा प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियो को डेगू रोग के लक्षणो व बचाव के बारे मे बताया जाए व इसके लिए जनजागरूकता रैलियां भी निकाली जाए। 
उन्होने कहा सभी विद्यार्थी पूरी आस्तीन की कमीज व पैंट पहने। उन्होने सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र मे विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए रूके हुए पानी के गढ्ढो मे, जला हुआ मोबिल आयल डाले व समय-समय पर मच्छरो को मारने हेतु फागिंग करे। जिलाधिकारी ने कहा आंगनबाडी, आशा  कार्यर्तिया भी अपने-अपने क्षेत्र  मे मलेरिया व डेगू से बचाव की जानकारी दे। उन्होने कहा जागरूकता कार्यक्रम मे ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंमर, जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने सीएमओ को निर्देष देते  हुए कहा रूद्रपुर व काषीपुर मे डेगू वार्ड बनाकर सभी व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ सभी दवाइयां व टूल किट मगा लिए जाए। उन्होने कहा बुखार की शिकायत होने पर चिकित्सको से परामर्ष लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एचके जोशी  द्वारा डेगू के विषय मे जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने कहा डेगू मच्छर का लार्वा साफ पानी मे पनपता है। अपने घर के आस-पास कही पर भी साफ पानी न रूकने दे। कूलर का पानी नियमित बदले। उन्होने कहा डेगू का मच्छर दिन के समय काटता है। किसी भी तरह का बुखार आने पर केवल पैरासीटामोल का ही इस्तेमाल करे। उन्होने कहा घर व उसके आस-पास पानी एकत्र न होने दे क्योकि रूके हुए पानी मे ही मच्छर पैदा होते है। यदि आस-पास का पानी हटाना सम्भव न हो तो उसमे कैरोसिन डाले। मच्छरो को भगाने व मारने के लिए मच्छर नाषक क्रीम, स्प्रे व कायल का इस्तेमाल करे। 
इस कार्यक्रम मे सीएमओ डा0 एचके जोशी , एसीएमओ एसएस दुग्ताल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश  मिश्र, नगर स्वास्थ अधिकारी डा0 अविनाश  खन्ना, डा0 बीके तिलारा, सीएमएस डा0 आरके पाण्डे, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 एके राणा सहित सभी ब्लाको के चिकित्साधीक्षक उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper