प्रभारी मंत्री श्री नेैथानी द्वारा आज विकास भवन स्थित इन्दिरा अम्मा कैटीन का शुभारम्भ फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि विकास भवन में आने वाले लोगों व कर्मचारियों को इदिरा अम्मा कैंटीन में पर्वतीय पुष्टिक भोजन के साथ 30 रूपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध होगा। वही दूसरी ओर महिला स्वंय सहायता समूह आत्म निर्भर होगे। उन्होंने कहा कि महिला स्वंय सहायता समूहों को आत्म निर्भर बनाने के लिये उनको अन्य कार्यो हेतु भी बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वह आत्म निर्भर हो सकें।  

श्री नैथानी द्वारा विकास भवन में अन्य पटलों का भी निरीक्षण किया । उन्होंने विकास भवन सभागार को अत्याधुनिक बनाये जाने पर जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना की । जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन्दिरा अम्मा कैंटीन को संचालित करने हेतु जागृति/उजाला महिला स्वंय सहायता समूह का चयन किया गया है । इस कैटीन में भोजन के साथ ही चाय,काफी,बिस्कुट अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध होगी।     शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिष्ट , हरीश पनेरू,विपिन खोलिया,हरीष बावरा,केदार पलडिया,प्रेमलता सिंह, सहित अनके जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel