रूद्रपुर 26 अगस्त - जिला उद्योग केन्द्र सभागार में आयोजित ’’स्वरोजगार एवं उद्यमिता दिवस’’ जिला महाप्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर जिला महा प्रबन्धक उद्योग श्री पाण्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी है कि किसी भी प्रकार के स्वरोजगार की स्थापना से पूर्व उसका पूरा ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजगार एक चुनौती है, इसलिए इसमें दक्ष होने के लिए इसे सीखना जरुरी है। अपने लिए लाभ कमाना कठिन है और लाभ कमाना तभी सरल होगा जब हम उस स्वरोजगार में दक्ष होगें जिसे हम शुरु करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगारियों को स्वरोगार स्थापना के समय प्रषिक्षण के साथ-साथ अनुभवी लोगों से भी राय मषवरा लेना चाहिये।  

इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील पंत ने महिला प्रषिक्षार्थियों को मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एकीकृत हस्तषिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना, महिला उद्यमियों हेतु विशेष  प्रोत्साहन योजना, व्यक्तिगत ब्याज उपादान, नाबार्ड व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सफल मार्केटिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। 
इस अवसर पर निदेषक आर सेटी जगदीश  चन्द्र व सुरेश विष्वकर्मा, उत्तरांचल पैकेजिंग के केसी भट्ट, बीएलडी के विषेशज्ञ अंकित कुमार भट्ट सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई महिला प्रषिक्षार्थी उपस्थित थीं।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel