रूद्रपुर 23 अगस्त - जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में हो रहे राष्ट्रीय  राजमार्ग निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए एनएचएआई, एचजी इन्फ्रा व गल्फार कम्पनी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकरियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश  दिये। उन्होंने कहा कि सडक चैडीकरण के कार्याें में हीला हवाली बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने एनएचएआई व उसकी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश  देते हुए कहा कि वे कार्याें में तेजी लायें नहीं तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।।उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन समाप्ति की ओर है, इसलिए एनएच का जो निर्माण कार्य शेष बचा है उसका निर्माणशुरु करते हुए दो माह के भीतर सम्पूर्ण निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाये, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाले पुल निमार्ण के कार्याें में तेजी लायें ताकि जनता शीघ्र ही योजना से लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देष दिये कि वे अपने अपने क्षेत्रों में एनएच की जद में आने वाले सभी कच्चे व पक्के भवनों के ध्वस्तीकरण कार्य को अगले 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लें। उन्होंनेे कहा कि सिसैया, गौरीखेडा, किच्छा, सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में ध्वस्तीकरण कार्य पर षीघ्र ही कार्यवाही कर ली जाय। साथ ही उन्होंने जल संस्थान, जल निगम व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन जिन स्थानों पर ध्वस्तीकरण कार्य पूर्ण हो जाते हैं वहां साथ-साथ  पेयजल व विद्युत लाईन शिफ्टिंग का कार्य शुरु कर दिया जाये ताकि शिफ्टिंग कार्य पूर्ण होते ही सडक निर्माण प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने बरा, लालपुर, महेषपुरा, सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत लाईन शिफ्टिंग कार्य शीघ्र किये जाने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने दोराहा, केलाखेडा, गदरपुर, नानकमत्ता व खटीमा बाईपास निमार्ण के पूरा न होने पर कडी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देष दिये कि इन बाईपासों का निमार्ण शीघ्र षुरु करते हुए दो माह के भीतर हर हाल में पूरा कर लिया जाय, ताकि षहरों में आने वाला ट्रेफिक बाईपास किया जा सके। उन्होंने विषेश भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह को निर्देष दिये                                         

        एनएच की जद में आने वाले भवनों की मुआवजा राशि  का भुगतान कर दिया जाये तथा किये गये भुगतान की सूची सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि झनकट में जिन्हें संषोधित स्टीमेट के अनुसार मुआवजा दिया जाना है उनकों शीघ्र भुगतान कर दिया जाय। उन्होंने इन्द्राचैक से तीनपानी तक व चुटकी क्षेत्र में एचएच चैडीकरण की जद में आने वाले  वृक्षों को एक सप्ताह के भीतर काटे जाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने रुद्रपुर स्थित गाबा चैक पर जल भराव की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए एएनएम नगर निगम रुद्रपुर व एनएच के अधिकारियों को निर्देष दिये सडक निमार्ण से पूर्व ही  गाबा चैक पर जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जाय ताकिगाबा                                                                               चैक पर हर वर्षा काल में होने वाले जलभराव से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण एचएच पर जो गडढे हो गये हैं उन्हें भरने का कार्य भी शीघ्र शुरु कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य को निर्देश  दिये कि एनएच के निर्माण कार्याें की प्रगति जानने के लिए प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर कार्याें की समीक्षा की जाये।
     बैठक में एसडीएम चन्द्र सिंह इमलाल, पूरन सिंह राणा, ऋचा सिंह, दयानन्द सरस्वती व अनिल शुक्ला, विषेश भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह, एनएचएआई के पतरिक पाण्डे व हेमन्त जोषी, गल्फार कम्पनी के संतोश षर्मा व पीके चैधरी, जल निगम से पीसी लोहनी, ईई जल संस्थान तरुण षर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel