रूद्रपुर 30 सितम्बर - आगामी विधानसभा चुनाव-2017 को दृश्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना है। मतदान करने के अधिकारी किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से न छूटे इसी मकसद से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दे्रष कुमार यादव ने आज कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकार बन्धुओं के साथ बैठक आयोजित की ताकि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण कर लें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली उपलब्ध करायी जा रही है। यदि उनके क्षेत्र के किसी पात्र व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से रह गया है अथवा नाम व पते में संषोधन किया जाना है अथवा व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण उसका नाम हटाया जाना है तो वे 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज अथवा त्रुटियों में संषोधन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि बूथ लेबल एजेण्ट की नियुक्ति करते हुए उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध करवा दें। उन्होंनें कहा कि 16 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को प्रत्येक बूथ लेबल एजेण्ट द्वारा नाम दर्ज व त्रुटियों के संषोधन से सम्बन्धित दस-दस फार्म जमा करवायें जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सिर्फ 16 अक्टूबर व 23 अक्टूबर की प्रतीक्षा न की जाय अपितु माह अक्टूबर की 01 तिथि से ही निर्वाचक नामावली का निरीक्षण प्रारम्भ करते हुए नाम दर्ज व त्रुटियों के संषोधन से सम्बन्धित फार्म जमा कर दिये जायें ताकि सभी मतदान के पात्र महिला और पुरुशों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि 01 जनवरी 2017 को 18 वर्श की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक पुरुश व महिला का नाम निर्वाचक नामावली में अवष्य दर्ज हो जाय ताकि वह मतदान कर सकें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक मतदेय स्थल में बीएलओ की नियुक्ति करते हुए उनका 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक  प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे  तक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये हैं कि जिन आंगनबाडी कार्यकत्रियों की बीएलों के रुप में ड्यूटी लगाई गई हैं वह 01 अक्टूबर से अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक कार्य करना सुनिष्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
 
  बैठक में एसएसपी  संेथिल अबुदई कृश्ण कुमार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति वैष्य, एएसपी पंकज भट्ट, उप जिलाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय, पूरन सिंह राणा, अनिल षुक्ला, दयानन्द सरस्वती, युक्ता मिश्र,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीष सिंह रावत सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel