रूद्रपुर 30 सितम्बर - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद की तीनों स्तरों की पंचायतों में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ’’स्वच्छता पखवाडा’’ मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जनपदभर में स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों को बढावा दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्दे्रष कुमार यादव ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्दंेष दिये हैं कि ’’स्वछता पखवाडें’’ के अन्तर्गत विषेश ग्राम सभा बैठकों का आयोजन कर खुले में षौच मुक्त की स्थिति व अन्य स्वच्छता सम्बन्धी उपलब्धियों का मूल्याकंन करने के साथ ही घरों, नदी-नालों, तालाब एवं जल निकायों, जल स्रोतों, ग्रामीण मार्गाें, ग्रामीण बाजारों, पषुषालाओं, आंगनबाडी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई हेतु योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जाय। उन्होंने कहा कि इसी मध्य सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोशण समितियों की बैठकों का आयोजन कर खुले में षौच से मुक्ति सहित सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये हैं कि  पेयजल एवं स्वच्छता के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तीनों स्तरों की पंचायतों में पर्यावरणीय एवं आईसी अभियान चलाये जायें साथ ही 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत अनुमोदित स्वच्छता परियोजनाओं का षुभारम्भ भी इसी पखवाडे के अन्तर्गत किया जाय। उन्होंने कहा कि मैराथन/रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय साथ ही स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था आदि को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाय ताकि स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों को बढावा मिल सके। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे सभी ग्राम पंचायतों में ’’स्वछता पखवाडें’’ के अन्तर्गत विभिन्न स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों को करवाना सुनिष्चित करें साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य होने वाली स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियो की रिपोर्ट मय फोटोग्राफ 20 अक्टूबर तक जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होंने निर्देेष दिये कि 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद की सभी क्षेत्र पंचायतों में बैठकांे का आयोजन किया जाय जिसमें सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिष्चित की जाय। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel